सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Success Story: बाप रे! 4 दिन में 4 जॉइनिंग लेटर ! बिटिया ने लगा दी सरकारी नौकरी की लाइन, बोली माता-पिता की ख्वाहिश पूरी की!

 Bihar Girl Success Story : बिहार की बेटी ने अपनी लगन और मेहनत से अपना ही नहीं परिवार का भी नाम रौशन किया है। उन्होंने 4 परीक्षाओं में कामयाबी से 4 सरकारी नौकरी पर अपना कब्जा जमाया है। हालांकि, इस अफसर बिटिया का ड्रीम प्लान तो कुछ और ही है, जानिए पूरा मामला। Xxxx

समस्तीपुर: एक कहावत है म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं क्या? बिहार के समस्तीपुर में गांव की एक लड़की ने कुछ ऐसा ही कमाल किया, जिसकी चर्चा हर कोई कर रहा। इस बिटिया ने एक दो नहीं बल्कि अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल कर 4 नौकरी में दावेदारी की है। लोग जहां एक सरकारी नौकरी को लेकर कोशिश में जुटे रहते हैं, बिहार की इस बेटी ने 4 सरकारी नौकरी पर कब्जा जमा के हर किसी को चौंका दिया। यही नहीं समस्तीपुर की इस 'बिटिया' ने इसके साथ ही बीएड की भी डिग्री ले रखी है। हालांकि, समस्तीपुर की इस बेटी का सपना अभी पूरा नहीं हुआ है, उनका प्लान तो कुछ और ही है। चार सरकारी नौकरी का ऑफर मिलने के बाद भी अब वो कौन सा मुकाम हासिल करना चाहती हैं बताते हैं आगे।

 

नहीं चार-चार सरकारी नौकरी हासिल कर सबको चौंकाने वाली ये हैं ज्योति कुमारी, जिन्होंने बीपीएससी टीचर्स भर्ती की परीक्षा में कामयाबी हासिल की। इसके साथ ही बिहार एसएससी ग्रेजुएट लेवल एग्जाम भी पास किया। उन्होंने बीपीएससी की ओर से आयोजित तीन शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में भी सफलता पाई। ज्योति ने जिस तरह से बैक टू बैक ये कामयाबी हासिल की वो बिहार की दूसरी बेटियों के लिए मिसाल की तरह है।

बीपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के 6 से 8 संवर्ग में भी कामयाबी हासिल की। 

ज्योति की सफलता का सिलसिला यहीं नहीं थमा। 26 दिसंबर को बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा में वो माध्यमिक विद्यालय 9 से 10 संवर्ग में भी सफलता हासिल की। बीएसएससी (CGL) प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल कर सहायक प्रशाखा पदाधिकारी बनीं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन है यूट्यूबर Nitish Rajput? | नीतीश राजपूत जीवनी, कुल संपत्ति, आयु, प्रेमिका, परिवार और अधिक

                        Image source-twitter  नीतीश राजपूत एक YouTuber, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने टिकटॉक पर अपने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। टिकटॉक पर नीतीश राजपूत के वीडियो प्रेरक और ज्ञानवर्धक होते थे, जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी। लेकिन टिकटॉक अब भारत में बैन हो गया है। अब नीतीश अपने वीडियो यूट्यूब पर शेयर करते हैं। नीतीश राजपूत जीवनी  नीतीश ने टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब विषय पर एक वीडियो बनाया था जो काफी चर्चा में रहा था और इस वजह से नीतीश को काफी पहचान भी मिली थी।  यूट्यूब पर नीतीश के और भी वीडियो हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं।  नीतीश राजपूत ने शिक्षा व्यवस्था पर एक वीडियो बनाया था जो काफी वायरल हुआ था और खूब सुर्खियां बटोर रहा था।   नीतीश राजपूत का बचपन   और सपने  बाकी बच्चों की तरह नीतीश राजपूत बचपन में एक बेहद साधारण से बच्चे हुआ करते थे।  पढ़ने-लिखने की नौकरी पाने वालों में से एक नीतीश कुमार राजपूत में बचपन से ही कुछ बड़ा करने का जज्बा था, उन्हें टीवी देखने का शौक था और वह टीवी पर ज्यादा क्रिकेट देखते थे।  उन्हें शुरू से

धाकड़ रिपोर्टर Harsh Rajput कैसे बन गए धर्मेन्द्र धाकड़? | कौन है यूट्यूबर Harsh Rajput? | हर्ष राजपूत जीवनी, कुल संपत्ति, आयु , प्रेमिका, परिवार और अधिक

हर्ष राजपूत ( धर्मेंद्र धाकड़ ) जीवनी धर्मेंद्र धाकड़ नाम से लोकप्रिय यूट्यूबर हर्ष राजपूत जिन्होंने आज अपने धाकड़ अंदाज में रिपोर्टिंग के अनोखे अंदाज के जरिए बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारत समेत तमाम हिन्दी जानने और समझने वाले जगहों पर अपनी पहुंच बनाया है। उनका जन्म बिहार के ही एक जिला औरंगाबाद में जन्म हुआ था। हर्ष राजपूत को कोरोना में कटाक्ष और फनी पर आधारित रिपोर्टिंग करके समाज में लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक करना शुरू किए थे। वैसे तो कई वीडियो उनके पॉपुलर हुए लेकिन मुखिया की पिटाई वाले एक वीडियो ने उन्हें बेहद लोकप्रिय कर दिया।    उस समय बिहार में पंचायत चुनाव भी चल रहे थे। ये वीडियो वैसे तो कॉमेडी के रूप में बनाया गया था लेकिन पहली बार देखने पर एक दम वास्तविक लगता है।  जिसके कारण भारत प्रमुख न्यूज़ चैनलों को फैक्ट चेक कर ये बताना पड़ा की ये कोई असली वीडियो नहीं बल्कि फनी विडियो है। ये कोई असली रिपोर्टर नहीं बल्कि लोगों को मनोरंजन के लिए तैयार किया गया था। इस वीडियो के बाद हर्ष राजपूत ने लोगों के लिए एक वीडियो बनाया जिसमें ये बताया गया कि कैसे वो धर्मेन्द्र लचीला से धर्

घर की पानी की टंकी में कचरा जमा है या गन्दी हो गई है, तो इन आसान उपाय से तुरंत साफ़ हो जाएगी

घर की छत पर पानी का टैंक (Home Roof Water Tank): घर की साफ सफाई कई हिस्सों में बटी हुई हैघर की पानी की टंकी में कचरा जमा है या गन्दी हो गई है, तो इन आसान उपाय से तुरंत साफ़ हो जाएगी। कुछ की सफाई आसान होती है। तो कुछ की बहुत कठिन और कुछ चीजों की सफाई रोजाना करना होता है। तो कुछ हफ्ते महीनो में। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगो को सप्ताह में एक ही दिन छूटी का मिलती है। तो वह उसी दिन सब काम निपटाने की सोचते है।           परंतु लिविंग रूम, कीचन, बेडरूम और बाथरूम के अतिरिक्त घर पर एक चीज ऐसी भी है, जिसकी नियमित साफ सफाई होना बहुत जरूरी है। हर घर की छत पर पानी का टैंक (Home Roof Water Tank) होता है। जो पूरे घर में पानी सप्लाय करता है। इसने करीब 500 से 1000 लीटर पानी स्टोर किया जा सकता है।               इस टैंक में रोज पानी भरते है। जिसका उपयोग बर्तन, कपड़े धोने, नहाने जैसे कामों को करने के लिए किया जाता है। जब पुरे घर का पानी उस टैंक से आना है, तो उसकी सफाई बहुत जरुरी है। ऐसे बहुत कम व्यक्ति ही होते हैं, जो नियमित समय पर पानी टंकी की सफाई अच्छे से करते होंगे, क्योंकि उन्हें ये नहीं पता