शाहरुख खान बन गए रिंकू सिंह के लिए मुसीबत करियर खत्म करने की मिली धमकी !
आईपीएल के बाद आयरलैंड में छक्कों की धूम मचान वाले हर दिल अजीज क्रिकेटर रिंकू सिंह को करियर खत्म कराने की धमकियां मिल रही हैं। उनको अनफालों करने, कभी सपोर्ट न करने की बात कही जा रही है। ऐसा सिर्फ इस वजह से है कि उन्होेंने बाॅलीवुड के एक एक्टर का सपोर्ट कर दिया है। रिंकू सिंह ने अपने आधिकारिक एकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो एक्टर की मूवी देखने के लिए सिनेमा हाल में गए हैं। इस पर पोस्ट को लेकर वो बाॅयकाट गैंग के निशाने पर आ गए हैं। अब बाॅयकाट गैंग के लोग रिंकू सिंह पर तरह-तरह के आरोप लगाते उनको ट्रोल कर रहे हैं।
अब जब किंग खान यानी शाहरुख खान की मूवी जवान पूरी दुनिया में धूम मचा रही है, रिकार्ड पर रिकार्ड बना रही है तो उनके चहेते रिंकू सिंह भी जवान मूवी देखने पहुंचे हैं। उन्होंने शाहरुख खान और जवान मूवी का पोस्टर अपने एक्स काम पर शेयर किया है। जिसपर बड़ी संख्या में कमेंट आए हैं। बहुत से लोगों ने रिंकू सिंह की सराहना की है। साथ ही मूवी की डाॅयलाॅग और मूवी कैसी लगी इसको भी बताया है लेकिन इस बीच बाॅयकाॅट गैंग के निशाने पर रिंकू सिंह आ गए।
रिंकू को नसीहत देते हुए एक यूजर ने उनकी बॉल पर कमेंट करते हुए लिखा, मुसलमानों की फिल्म मत देखो, तो दूसरे यूजर ने लिखा, ”और अभी से मैं आपको अनफॉलो कर रहा हूं और आज के बाद जिंदगी में कभी आपको सपोर्ट नहीं करूंगा”। एक अन्य फैेंस ने लिखा है कि- मूवी देखने जा रहे थे तो हकला की ही मूवी मिली थी। हालांकि इस सब के बाद भी रिंकू सिंह अपनी पोस्ट पर बने हुए हैं, न तो उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट की है और न ही किसी से डरे सहमे हैं।