Viral Video: इंग्लिश प्रोफेसर लगाता है मोमोज का ठेला, अंग्रेजी सुन ठहर जाते हैं लोग! 2 घंटे में बेच लेता पूरा
इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सड़क किनारे मोमोज बेचने वाला ये व्यक्ति एक अंग्रेजी का प्रोफेसर (English Professor Momos video) है. उसके मोमोज लोगों को इतने पसंद आते हैं कि वो 2 घंटे में ही खत्म हो जाते हैं.
आजकल मोमोज भारतीयों के लिए एक डिश बन गई है जिसे बड़े ही चाव से लोग खाते हैं. आपने सड़क के किनारे मोमोज के ठेले लगे हुए तो जरूर देखे होंगे पर क्या आपने कभी किसी प्रोफेसर को ठेला लगाए देखा है. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अंग्रेजी का प्रोफेसर मोमोज का ठेला लगाए नजर आ रहा है. वो सड़क के किनारे अंग्रेजी (English professor momos stall) बोल-बोलकर मोमोज बेच रहा है और उसका अंदाज इतना अनोखा है कि लोग उसके ठेले के पास ठहर जा रहे हैं और मोमोज खाने को मजबूर हो जा रहे हैं.
वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सड़क किनारे मोमोज बेचने वाला ये व्यक्ति एक अंग्रेजी का प्रोफेसर है. वैसे उस शख्स की इंग्लिश (english professor selling momos viral video) सुनकर ये यकीन भी हो जाएगा कि वो वाकई बहुत पढ़ा-लिखा इंसान है. उसकी अंग्रेजी किसी प्रोफेसर की तरह ही लग रही है. ये वीडियो लखनऊ की चटोरी गली का है. दुकान का नाम ‘मैड अबाउट मोमोज’ है. मोमोज आजकल बड़े शहरों से निकलकर, छोटे शहरों में भी काफी बिक रहा है।
वीडियो देखने के लिए Bharat prime YouTube Facebook पर जाएं, धन्यवाद!