एक ही झटके में HDFC के 100 खाताधारक बन गए करोड़पति, Account में अचानक आ आए 13 करोड़ (Crore) रुपए , ग्राहक हुए...
अगर आपके बैंक खाते में अचानक उम्मीद से अधिक कैश आ जाए तो सोचिए आपकी हालत क्या होगी? ऐसा ही कुछ HDFC के खाताधारकों के साथ हुआ, जिसके बैंक खाते में अचानक से लाख नहीं बल्कि 13 करोड़ रुपए जमा हो गए। खाताधारक हैरान थे कि आखिर ये करोड़ों रुपए उनके बैंक खाते में कैसे जमा हो गए?
HDFC Bank और 1300 करोड़ रुपए:
तमिलनाडु के चेन्नई में एचडीएफसी( HDFC Bank) के 100 खाताधारकों के अकाउंट में अचानक से 13 करोड़ रुपए जमा हो गए। अचानक से बैंक खाते में आए 13 करोड़ रुपए देख खाताधारक हैरान थे, हालांकि उनकी ये खुशी बहुत देर तक नहीं रह सकी । जब तक वो कुछ समझ पाते बैंक ने अपनी गलती सुधार कर लिया। ये मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई के टी नगर के एचडीएफसी ब्रांच के करीब 100 ग्राहकों को अचानक से बैंक की ओर से SMS आया , जिसमें खाते में तेरह करोड़ रुपए जमा होने की मैसेज मिली।
Bank ने क्या कहा:
बैंक की ओर से 100 ग्राहकों को ये SMS आय़ा , जिसमें उन्हें जानकारी दी गई कि उनके बैंक खाते में 13 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं। यानी बैंक ने 100 लोगों के बैंक अकाउंट में अचानक से 1300 करोड़ रुपए जमा करवा दिए । लोगों ने बैंक का मैसेज देखा तो वो हैरान- परेशान हो गए। उन्हें लगा कि शायद उनका बैंक खाता हैक कर लिया गया है। कुछ ग्राहकों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी, लेकिन थोड़ी देर में ही बैंक ने अपनी ये गलती सुधार ली।
टेक्निकल गलती से बैंक खाते में गए मैसेज:
पुलिस ने इस बारे में जब के अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि टैक्निकल खराबी के कारण खाताधारकों को ये मैसेज मिला। ब्रांच में सॉफ्टवेयर पैच की प्रक्रिया चल रही थी, जिसके दौरान ही ये समय में सभी 100 ग्राहकों के पास पैसे जमा होने का मैसेज पहुंच गया। बैंक ने कहा कि ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है। बैंक की तरफ से तकनीकी खामी के कारण ऐसा हुआ, जिसे फौरन सुधार भी लिया। जैसे ही बैंक को इस गलती का पता चला बैंक ने फौरन इन खाताधारकों के खाते से पैसे निकालने पर रोक लगा दी। बैंक ने स्पष्ट किया कि इस दौरान बैंक में पैसे जमा तो किए जा सकते हैं, लेकिन निकालने पर रोक लगा दी गई, जब तक कि इस समस्या का हल नहीं निकल जाता।
बैंक ने मांगी माफी:
बैंक ने कहा कि मामला तकनीकी खामी की वजह से हैं, इसलिए इसे सुधारने में थोड़ा वक्त लग रहा है। रविवार तक 80 फीसदी समस्या को सुधार लिया गया था। ताकि सोमवार को इस पर काम जारी है। इस दौरान खाताधारकों को बैंक खाते से पैसे नहीं निकालने की सलाह दी गई । वहीं बैंक ने इस असुविधा के लिए ग्राहकों से माफी मांगी और कहा कि जल्द ही उन ग्राहकों को कैश निकालने की सुविधा फिर से मिलने लगेगी।
देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ज्योतिष , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।
Image source-google