सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जीं न्यूज़ को आय सपोर्ट रोहित हैशटैग चलाना था तब पुलिस में शिकायत क्यों की?


जीं न्यूज़ को आय सपोर्ट रोहित हैशटैग चलाना था तब पुलिस में शिकायत क्यों की?

 

जीं न्यूज़ को आय सपोर्ट रोहित हैशटैग चलाना था तब पुलिस में शिकायत क्यों की?

ज़ी न्यूज़ के ऐंकर रोहित रंजन को ज़ी न्यूज़ की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया और ज़मानत पर रिहा कर दिया गया। गौतमबुद्धनगर पुलिस के मीडिया सेल ने बताया है कि रोहित को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के बाद साक्ष्यों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई। उनके ऊपर लगी धाराओं के जमानतीय अपराध होने के चलते उन्हे जमानत पर रिहा कर दिया गया है। सूचना में यह नहीं लिखा है कि किसकी शिकायत पर यह पूछताछ की गई है लेकिन अब यह बात जगज़ाहिर है कि ज़ी न्यूज़ ने ही नोएडा पुलिस से शिकायत की थी वह इस मामले में जांच करे और कानूनी कार्रवाई करे। क्या यह गिरफ़्तारी उसी शिकायत के आधार पर नहीं हुई है?  

एक तरफ ज़ी न्यूज़ की शिकायत पर उसके ऐंकर को गिरफ्तार किया जाता है, दूसरी तरफ़ ज़ी न्यूज़ के DNA में हैशटैग चल रहा है, आय सपोर्ट रोहित रंजन।जब रोहित को सपोर्ट ही करना था,तब ज़ी न्यूज़ ने थाने में शिकायत क्यों कराई? ज़ी न्यूज़ ने पुलिस से जो शिकायत की है, उसमें रोहित रंजन का नाम नहीं है। सीनियर प्रोड्यूसर नरेंद्र सिंह और प्रशिक्षु प्रोड्यूसर बिकास कुमार झा का नाम है। बिकास तो ट्रेनी प्रोड्यूसर हैं यानी नौकरी में नए आए हैं। बताइये आते ही निकाल दिए गए, वह किस कदर तनाव में होगा। 

 

मैं नहीं जानता कि बिकास किस प्रवृत्ति का पत्रकार है लेकिन है तो इंसान ही। उसकी चिन्ता हो रही है। ज़ी न्यूज़ की शिकायत में लिखा गया है कि लापरवाही से ज़्यादा गंभीर अपराध का अंदेशा लगता है, बिकास और नरेंद्र की मिलीभगत लगती है,इसलिए पुलिस मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करे। 

एक जुलाई को ज़ी न्यूज़ के DNA कार्यक्रम में राहुल गांधी का वीडियो चलाया जाता है और उसे उदयपुर से जोड़ दिया जाता है। कांग्रेस की आपत्ति के बाद ज़ी न्यूज़ ने तुरंत ही माफी मांगी और इसे मानवीय भूल बताया। फिर आज ज़ी न्यूज़ ने शिकायत क्यों दर्ज कराई कि वीडियो का मामला मानवीय भूल से आगे का है और पुलिस जांच करे? क्या माफ़ी माँगने से पहले जाँच नहीं हुई होगी? यह कोई मनी लौंड्रिंग का केस है कि ED की  ज़रूरत थी? 

 

मेरी राय में जब जी न्यूज़ और ऐंकर रोहित रंजन ने प्रमुखता से माफी मांग ली, तब यह मामला ख़त्म मान लिया जाना चाहिए। कांग्रेस को भी गिरफ्तारी पर ज़ोर नहीं देना चाहिए। लेकिन क्या यही राय रोहित रंजन मोहम्मद ज़ुबैर के लिए लिख सकते हैं? दूसरी बात जबज़ी न्यूज़ ही थाने में मामला दर्ज करा दे, तब फिर आप कैसे आरोप लगा सकते हैं कि कांग्रेस पुलिस का इस्तेमाल कर रही है और पत्रकारिता पर हमला कर रही है। साफ़ है कि ज़ी न्यूज़ ने रोहित रंजन, नरेंद्र सिंह और बिकास कुमार झा का साथ नहीं दिया।

अब बात रोहित रंजन की पत्रकारिता और उनके ट्विट कर लेते हैं। आज हमने रोहित के कई ट्विट और उनके कुछ कार्यक्रमों के टाइटल देखे। धर्म की आड़ लेकर दूसरे मज़हब को ललकारने और सांप्रदायिक पूर्वाग्रह के आधार पर बहस की महफिल सजाने में रोहित रंजन किसी से कम नहीं है। रोहित रंजन अपनी पत्रकारिता मे धर्म की आड़ लेते हैं ताकि जब पत्रकारिता पर सवाल उठे तब धर्म रक्षक के कोटे से समाज में मान्यता मिल जाए।

 

जो पत्रकार पत्रकारिता का धर्म नहीं बचा सके, पत्रकारिता का धर्म कुचलने में लगे हुए हैं, वे धर्म बचा लेंगे, इसे लेकर किसी को भ्रम नहीं होना चाहिए। जो अपने पेशे का धर्म नहीं निभा सकता वो किसी का भी धर्म नहीं बचा सकता है।धर्म के नाम पर सत्ता और राजनीतिक दल का संरक्षण मिल सकता है लेकिन पत्रकारिता नहीं मिल सकती। रोहित रंजन के शो से अगर धर्म के नाम पर दूसरे धर्म को ललकारने की हनक निकाल दें तो क्या उसमें किसी भी तरह की पत्रकारिता बचती है? 

 

रोहित की गिरफ्तारी बेवजह हुई। दिक्कत है कि इन्हें इस बात पर यकीन भी नहीं होगा कि मैंने ऐसा लिखा है।लेकिन जब ज़ी न्यूज़ ने ही शिकायत कर दी और उसके आधार पर पूछताछ के बाद गिरफ़्तार कर लिया गया तो तुरंत कहना ठीक नहीं कि गिरफ्तारी बेवजह हुई।इंतज़ार करना चाहिए कि नोएडा पुलिस अपनी जांच के बाद रोहित रंजन,नरेंद्र सिंह और बिकास कुमार झा को क्लिन चिट देती है या नहीं। उम्मीद तो यह भी की जानी चाहिए कि इसके बाद ज़ी न्यूज़ नरेंद्र सिंह और बिकास कुमार झा को नौकरी पर रख ले। 

क्या यह पूछा जा सकता है कि रोहित रंजन और उनके साथ खड़े पत्रकारों ने ज़ी न्यूज़ की शिकायत का विरोध किया है या नहीं ? ज़ी न्यूज़ क्यों इस मामले को लेकर पुलिस के पास गया? न्यूज़ ब्राडकास्टर्स एसोसिएशन नाम की संस्था है, उससे जांच के लिए कह सकता था। इस संस्था के रहते पुलिस के पास जाकर ज़ी न्यूज़ ने वही काम नहीं किया, जिसके लिए छत्तीसगढ़ से चलकर वहां की पुलिस आई थी?

क्या यह पूछा जा सकता है कि रोहित रंजन के लिए हैशटैग आय सपोर्ट रोहित लिखने वालों ने कभी किसी पत्रकार की गिरफ्तारी का विरोध किया है? कितने ही पत्रकारों के मामले में आरोप लगे हैं कि उन्हें केंद्र में मोदी सरकार और राज्यों की भाजपा सरकारों के इशारे पर गिरफ्तार किया गया है या उन्हें जांच के घेरे में फंसाया गया है।क्या रोहिंत रंजन ने ऐसे किसी भी एक मामले में किसी पत्रकार का पक्ष लिया है? ऑल्ट न्यूज़ के पत्रकार मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर रोहित रंजन का ट्विट देख लीजिए, पत्रकार होने के नाते ज़ुबैर से ज़रा भी हमदर्दी नहीं है बल्कि रोहित ने ट्विट किया है कि ज़ुबैर धर्म के नाम पर आग लगाने वाला है। 

 

चार जुलाई को प्रेस क्लब में पत्रकारों की गिरफ्तारी और प्रताड़ना को लेकर सभा हुई, कई संगठनों ने उसकी निंदा की, क्या रोहित रंजन और उनके लिए हैशटैग चलाने वालों ने कभी इस बैठक का समर्थन किया? प्रेस क्लब के बयान को अपना बयान माना? जो पत्रकार रोहित की गिरफ्तारी से भयभीत होने का नाटक कर रहे, उनमें से किसी ने 2014 के बाद पत्रकारिता के दमन के ख़िलाफ़ किसी प्रदर्शन में हिस्सा लिया है? कभी प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और एडिटर्स गिल्ड के किसी ट्विट को लाइक भी किया है या री-ट्टिट की बात तो छोड़ दीजिए। मेरा सवाल जायज़ है, इसके बाद भी अगर इन लोगों ने किसी पत्रकार के दमन का विरोध नहीं किया गया है तब भी मैं लिखता हूं कि जब माफी मांग ली तब गिरफ्तारी की ज़िद छोड़ देनी चाहिए थी लेकिन जब ज़ी न्यूज़  ही शिकायत दर्ज करा दे और उस पर रोहित रंजन की गिरफ्तारी हो जाए तो कोई क्या करे। उसे इसमें गंभीर अपराध का अंदेशा नज़र आ रहा है तब कोई क्या कहे।

ये ब्लॉग रैमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित पत्रकार और एनडीटीवी के प्रबंध संपादक रवीश कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है।

दी गई जानकारी कैसी लगी कॉमेंट करके बताएं, अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।

Image source-google /Twitter 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

कौन है यूट्यूबर Nitish Rajput? | नीतीश राजपूत जीवनी, कुल संपत्ति, आयु, प्रेमिका, परिवार और अधिक

                        Image source-twitter  नीतीश राजपूत एक YouTuber, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने टिकटॉक पर अपने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। टिकटॉक पर नीतीश राजपूत के वीडियो प्रेरक और ज्ञानवर्धक होते थे, जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी। लेकिन टिकटॉक अब भारत में बैन हो गया है। अब नीतीश अपने वीडियो यूट्यूब पर शेयर करते हैं। नीतीश राजपूत जीवनी  नीतीश ने टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब विषय पर एक वीडियो बनाया था जो काफी चर्चा में रहा था और इस वजह से नीतीश को काफी पहचान भी मिली थी।  यूट्यूब पर नीतीश के और भी वीडियो हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं।  नीतीश राजपूत ने शिक्षा व्यवस्था पर एक वीडियो बनाया था जो काफी वायरल हुआ था और खूब सुर्खियां बटोर रहा था।   नीतीश राजपूत का बचपन   और सपने  बाकी बच्चों की तरह नीतीश राजपूत बचपन में एक बेहद साधारण से बच्चे हुआ करते थे।  पढ़ने-लिखने की नौकरी पाने वालों में से एक नीतीश कुमार राजपूत में बचपन से ही कुछ बड़ा क...