Sudhir Chaudhary ने बताया अपने आज तक पर शुरू होने वाले शो के नाम का हिंट, साथ में दिया ये शानदार ऑफर भी !
Sudhir Chaudhary on Aajtak : जाने माने पत्रकार सुधीर चौधरी ज़ी न्यूज़ छोड़ने के बाद इंडिया टुडे ग्रुप का आज तक न्यूज़ चैनल ज्वाइन कर लिया है। इस बीच हुआ सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय नजर आ रहे हैं। अब आज तक चैनल पर कोई नया कार्यक्रम करने जा रहे हैं। जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने दर्शकों से एक सलाह तौर पर अपने नए शुरु होने वाले शो का नाम पूछा था । जिस पर लोग तरह-तरह की सलाह देते नजर भी आए थे।
आप को बता दें कि, सुधीर चौधरी ने ने कहा था कि, ‘मेरा नया शो सिर्फ़ मेरा ही नहीं आपका शो भी है।’ जिसपर कई दिन से विचार मंथन चल रहा है कि इसका क्या नाम रखा जाए। इस वीडियो में ही शो के नाम का हिंट है।
आज सुधीर चौधरी ने अपने नए शो के नाम का हिंट दे दिया है। हिंट देते हुए सुधीर चौधरी बोलते हैं कि, ' एक अच्छा टेलिविज़न शो , एक ऑर्कस्ट्रा की तरह होता है। वो धुन जो आपके कानों को अच्छी लगे।'
इससे पहले सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘अब तक 3 लाख से ज़्यादा लोग ‘आजतक’ पर मेरे नए शो के नाम के बारे में अपने सुझाव भेज चुके हैं। भारत के इतिहास में इससे पहले किसी नए टीवी शो के बारे देश के गाँवों और शहरों में ऐसी चर्चा कभी नहीं हुई। इस प्यार के लिए आपका धन्यवाद।’
Credit - Aaj Tak/ YouTube
वहीं आज तक ने सुधीर चौधरी के नए शो का प्रोमो लॉन्च करते हुए लिखा, शंतरज की बिसात में छिपा है SudhirChaudhary के नए शो का नाम. Guess कीजिए शो का नाम और जीतिए इनाम! और आगे एक व्हाट्सएप नंबर बताया है और प्रोमो में बोला जा रहा है कि शो के नाम गेस करने वाले पहले 1000 लोगों को दिया जाएगा ₹1000 का ईनाम। अगर आप भी जीतना चाहते हैं जल्दी से गेस करके अपना जवाब WhatsApp कीजिए इस नंबर पर- 8657900895 . Image source-google
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें। देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।