सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

‘मैं कभी आलीशान घर और कार नहीं खरीद पाऊंगा’ आखिर क्यों 40 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक होकर पंकज त्रिपाठी ने कही ऐसी बात , जानें

‘मैं कभी आलीशान घर और कार नहीं खरीद पाऊंगा’ आखिर क्यों 40 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक होकर पंकज त्रिपाठी ने कही ऐसी बात ,जाने
हिंदी बॉलीवुड सिनेमा इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और अभिनय के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक नई पहचान बनाई। पंकज त्रिपाठी ने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर साइड और सहायक रोल निभा कर लोकप्रिय हुए हैं। वही पंकज त्रिपाठी एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे और नेक दिल इंसान भी है।

 

पंकज त्रिपाठी जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं और इनका बचपन बहुत गरीबी में बीता है हालांकि आज पंकज त्रिपाठी अपनी मेहनत और काबिलियत के बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है और इसी के साथ वह बेशुमार संपत्ति के भी मालिक हैं। पंकज त्रिपाठी आज बेहद ही आलीशान लाइफस्टाइल जीते हैं और उनके पास सुख सुविधा की हर चीज मौजूद है परंतु पंकज त्रिपाठी ने ऐसा क्या बोल दिया है कि हर कोई जानना चाहता है कि आख़िर क्यों इस शानदार अभिनेता ने ऐसी बात कही है। दरअसल, उन्होंने कहा कि वह कभी भी अपना आलीशान घर नहीं खरीद सकते और ना ही कोई लग्जरी गाड़ियां। पंकज त्रिपाठी के मुताबिक वह चाह कर भी ऐसा नहीं कर सकते जिसके पीछे की वजह आज हम आपको बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं...

‘मैं कभी आलीशान घर और कार नहीं खरीद पाऊंगा’ आखिर क्यों 40 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक होकर पंकज त्रिपाठी ने कही ऐसी बात ,जाने
 

जैसा कि हम सभी जानते हैं पंकज त्रिपाठी का जन्म एक सामान्य वर्ग के सामान्य परिवार में हुआ था और इनका बचपन बेहद गरीबी में बिताया है। पंकज त्रिपाठी ने अपने एक इन्टरव्यू के दौरान खुद इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि,” मैं एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखता हूं और मैंने बचपन में बहुत गरीबी के दिन देखे हैं| आज मैं और मेरी पत्नी भले ही मुंबई में कई सालों से रह रहे हैं परंतु हमने कभी भी शानू शौकत या लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीने की जरूरत महसूस ही नहीं की।

‘मैं कभी आलीशान घर और कार नहीं खरीद पाऊंगा’ आखिर क्यों 40 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक होकर पंकज त्रिपाठी ने कही ऐसी बात ,जाने

पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा कि,” मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं कभी भी अपना आलीशान घर या फिर लग्जरी कार लोन पर भी ले पाऊंगा”। पंकज त्रिपाठी ने जो बात कही उसका सीधा का मतलब यह निकलता है कि वह जिस तरह से सादगी भरे जीवन जीते हैं उन्हें वैसा ही जीवन पसंद है और उनके पास जीवन यापन करने के लिए जो भी चीजें मौजूद है वह उन चीजों में बेहद खुश है। परंतु आपको बता दें ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि पंकज त्रिपाठी यह सब चीज खरीदने में सक्षम नहीं है बल्कि वह यह सब कुछ कर सकते हैं परंतु उन्हें साधारण जीवन जीना पसंद है।

 

पंकज त्रिपाठी ने आगे यह भी कहा कि,” मैं एक किसान का बेटा हूं और मैंने वह दिन भी देखा है जब मेरे गांव में घर पर एक टीवी तक नहीं थी। मैं बचपन से ही पैसों की अहमियत समझता हूं और इसी के साथ बड़ा हुआ हूं। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि आलीशान घर और लग्जरी कार को लेकर मेरा नजरिया कभी भी बदलने वाला है। आज मेरे पास जो कुछ भी है मैं उसी में बेहद खुश हूं और हमेशा खुश रहने की कोशिश भी करता हूं।

Pankaj tripathi latest news

अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पास है 40 करोड़ रूपये की संपत्ति…

आपको बता दें पंकज त्रिपाठी का जन्म एक बहुत गरीब परिवार में हुआ था परंतु उनके सपने गरीब नहीं बहुत बड़े थे अपने इन्हीं सपनों को साकार करने के लिए पंकज त्रिपाठी ने एक सामान्य चेहरा और कदकाठी होने के बावजूद कभी हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने अपनी मेहनत और अपने अभिनय के योग्यता के दम पर कई नामचीन हस्तियों के बीच फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई।

 

पंकज त्रिपाठी ने अपने एक्टिंग करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और इन्हीं फिल्मों के बदौलत उन्होंने बेशुमार नाम और शोहरत भी कमाया है। बात करें पंकज त्रिपाठी की कुल संपत्ति की तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंकज त्रिपाठी वर्तमान समय में कुल 40 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। फिल्मों के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी की मुख्य आमदनी का स्रोत ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापन भी है।

पंकज त्रिपाठी के इस शानदार कैरियर को पहचान मिली थी इस फिल्म से...

पंकज त्रिपाठी ने साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में अपनी जबरदस्त अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था और इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में और वेब सीरीज में काम किया है| पंकज त्रिपाठी के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही वे ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ और ‘ओह माय गॉड 2’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।             देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास। Image source-google 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

बिहार के गांव के लड़के ने रचा इतिहास: बना जूनियर वैज्ञानिक, मिली बड़ी उपलब्धि!

बिहार के गांवों में छिपी प्रतिभाओं ने एक बार फिर से अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। एक साधारण परिवार से आने वाले इस होनहार लड़के ने अपनी मेहनत और लगन से ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो दूसरों के लिए प्रेरणा बन गया है। इस प्रतिभाशाली छात्र को जूनियर वैज्ञानिक के तौर पर बड़ी पहचान मिली है। ग्रामीण परिवेश में सीमित संसाधनों के बावजूद इतनी बड़ी सफलता हासिल करना युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। दिव्यांशु भूषण की यह उपलब्धि उन छात्रों के लिए एक प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं और कठिन परिश्रम से उन्हें पूरा करने की कोशिश करते हैं। उनके माता-पिता का गर्व स्वाभाविक है, और क्षेत्र के लोग भी उनकी इस सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रेरणा देने वाली कहानी यह लड़का बिहार के एक छोटे से गांव का रहने वाला है, जो समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर प्रखंड के बाजीतपुर गांव का सुदूर क्षेत्र है। जहां न तो तकनीक की भरमार है और न ही उच्च शिक्षा के साधन। बावजूद इसके, उसने अपनी पढ़ाई और वैज्ञानिक अनुसंधान में रुचि से यह मुकाम हासिल किया। सीमित संसाधनों के बावजूद उसने विज्ञान और तकनीक में गहरी रुचि दिखाई। जू...