भाजपा का राज और अमित शाह का विश्वास। कोई नेता इतने आत्मविश्वास से नहीं बोल सकता कि भाजपा का राज 30-40 साल रहेगा। सितंबर 2018 में अमित शाह ने कहा था कि बीजेपी पचास साल राज करेगी। 2024 तक दस साल हो ही गया। 2024 के बाद का पाँच साल मिला लें तो 15 साल हो जाता है। अमित शाह के पहले लालू यादव का ही चर्चित बयान रहा कि बीस साल राज करेंगे। बिहार और केंद्र मिलाकर इतना रहा भी।
अब इसके बाद भी हर चुनाव में लोग पूछते हैं कि क्या होगा तो इसका मतलब यही है कि उनके पास कोई और काम नहीं है। अगर इतनी बेरोज़गारी और महंगाई और ख़राब शिक्षा स्वास्थ्य के बाद भी कोई पचास साल राज करने का दावा करता हो और उसका क़रीब क़रीब आधा साबित कर देता हो तो फिर उनकी इस बात को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। मैं भी मानता हूँ, जितने भी बेरोज़गार हैं या अग्निवीर से नाराज़ हैं, उनका बड़ा हिस्सा बीजेपी को ही वोट देगा। पचास साल तक अगर फ़ेसबुक रहा तो आपमें से कोई इस पेज पर आकर देख सकेगा। मिला सकेगा कि उस समय अमित शाह ने जो कहा है, वह कितना सच हुआ है। ख़ासकर ऐसे युवा जिनकी उम्र बीस के आस-पास है, वही बेहतर मूल्यांकन कर पाएँगे कि पचास साल में जीवन कितना बेहतर हुआ। बीजेपी को अग्रिम बधाई।
ये ब्लॉग रैमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित पत्रकार और एनडीटीवी के प्रबंध संपादक रवीश कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है।
दी गई जानकारी कैसी लगी कॉमेंट करके बताएं, अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।
देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।