क्रिकेट के भगवान (God of cricket) कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) अक्सर अपने खूबसूरत तस्वीर को लेकर प्रसिद्ध है। इंस्टाग्राम पर सारा जैसे ही अपनी कोई फोटो शेयर इंस्टाग्राम पर सारा जैसे ही अपनी कोई फोटो शेयर करती है उनमें से अधिकांश फोटो (photo) वायरल हो जाती है।
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि सारा गोवा और राजस्थान घूमने गई थीं, जबकि कुछ फोटोशॉट दिल्ली में की गई है। सारा तेंडुलकर ने सफेद और गोल्डेन ड्रेस में फोटोशूट करवाया है। जिसमें वे बला की काफी खूबसूरत लग रही हैं। वे मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। सारा के इंस्टाग्राम पर 2.1 मिलियन फॉलोअर्स है।सारा तेंदुलकर अब एडवर्टिस्मेंट की दुनिया में आ चुकी हैं कई ब्रैंड्स के साथ खास फोटो शूट भी करा चुकी हैं। ऐसी खबरें भी आईं थी कि वह बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं लेकिन वह किसके साथ फिल्म करेंगी और कौन इसे डायरेक्ट करेगा इस बारे में कोई साफ जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
शुभमण गिल के साथ जुड़ चुका है सारा का नाम ( Sara's name has been associated with Shubman Gill): सारा तेंदुलकर अभी 24 साल की हैं । सारा तेंदुलकर का नाम स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ नाम जुड़ चुका है। शुभमन गिल (Shubman Gill) और सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो करते हैं। हालांकि इन दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप की खुलकर चर्चा नहीं की है।
सारा तेंदुलकर की पढ़ाई (Sar Tendulkar's studies): सारा तेंदुलकर ने मुंबई और लंदन से की पढ़ाई सारा तेंदुलकर के इंस्टा बायो में उनके रहने के स्थान में मुंबई और लंदन लिखा है। वैस तो उनका होम टाउन मुंबई है लेकिन अक्सर वे लंदन में भी नजर आती हैं। सारा तेंदुलकर ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की, इसके बाद मेडिसिन की पढ़ाई करने के लिए वह लंदन चली गईं। सारा का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था। वह अर्जुन तेंदुलकर से बड़ी हैं और सचिन व अंजली की पहली चाइल्ड हैं।
All Image source -instagram
दी गई जानकारी कैसी लगी कॉमेंट करके बताएं, अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।