फ्रिज के अंदर मस्ती में बैठा यह बच्चा आज लेता है बॉलीवुड के Akshay Kumar और तीनों खान से भी ज्यादा फीस, नाम बताने में बड़े-बड़े जानकार रहे Fail | Fridge| three Khans of Bollywood
Image source-google
बॉलीवुड सितारों की लाइफ चकाचौंध भरी होती है और इसलिए इनके फैन्स को उनके बारे में जानने के लिए अक्सर उतावले ही रहते हैं। फिल्मी सितारों के बारे में जानना हमेशा से ही आम लोगों को बहुत आकर्षित करती रही है। इसलिए जो फैन्स होते हैं वो, अपने फेवरेट सितारे के बारे में नई बातें जानने के लिए हमेशा चाहते हैं। फिर चाहे सितारों से जुड़ा कोई खबर हो या उनके फैमिली से, फोटो हो या वीडियो, ये सभी चीजें इंटरनेट पर सामने आते ही वायरल होने लगती हैं. इसी क्रम में एक बॉलीवुड एक्टर के बचपन की फोटो सामने आई है, जिसे पहचान पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। इस तस्वीर में बॉलीवुड का एक बड़ा सुपरस्टार नजर आ रहा है।
बॉलीवुड सितारों की लाइफ चकाचौंध भरी होती है और इसलिए इनके फैन्स को उनके बारे में जानने के लिए अक्सर उतावले ही रहते हैं। फिल्मी सितारों के बारे में जानना हमेशा से ही आम लोगों को बहुत आकर्षित करती रही है। इसलिए जो फैन्स होते हैं वो, अपने फेवरेट सितारे के बारे में नई बातें जानने के लिए हमेशा चाहते हैं। फिर चाहे सितारों से जुड़ा कोई खबर हो या उनके फैमिली से, फोटो हो या वीडियो, ये सभी चीजें इंटरनेट पर सामने आते ही वायरल होने लगती हैं. इसी क्रम में एक बॉलीवुड एक्टर के बचपन की फोटो सामने आई है, जिसे पहचान पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। इस तस्वीर में बॉलीवुड का एक बड़ा सुपरस्टार नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर जो फोटो सामने आई है,आप उसमें एक छोटे सावलें रंग में क्यूट बच्चे को फ्रिज के अंदर बड़े ही मस्त होकर बैठा हुआ देख सकते हैं। तस्वीर में बच्चा फ्रिज के अंदर बैठकर बड़ा ही खुश नजर आ रहा है। क्या आप इन्हें पहचान पाए? अगर नहीं, तो चलिए एक छोटा सा इशारा दे देते हैं ताकि आपको पहचानने में मदद मिल सके। इस स्टार ने हाल ही में बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टॉप हिरोईन में से एक से शादी की है। उस एक्ट्रेस का निकनेम कैटी, या ट्रिना या ट्रिनियू है। अब तो आपको पता चल ही गया होगा।
अगर अब भी नहीं दिमाग चला तो बता दें ये कोई और नहीं बल्कि विक्की कौशल हैं। विक्की कौशल के बचपन की इस तस्वीर पर उनके फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं। विक्की कौशल ने बीते कुछ सालों में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और आज की डेट में वे इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं। वे आज बॉलीवुड के तीनों सबसे पॉपुलर खानों के बराबर फीस लेते है।
इनके कैरियर को नई पहचान मिली फ़िल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से,जिसमें उनके परफॉरमेंस के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया
बात करें उनके बॉलीवुड में अब तक की सफर का तो विक्की कौशल को 'उरी', 'सरदार उधम', 'राजी', 'संजू', 'मसान' जैसी फिल्मों में देखा गया है। वो आने वाले समय में वे 'तख़्त' और 'जी ले जरा' में दिखाई देंगे।
वहीं कैटरीना की अगर आने वाली फिल्म की बात करें तो, टाइगर जिंदा है 3 और फोन भूत जैसी बड़ी फिल्में आने वाली है।
दी गई जानकारी कैसी लगी कॉमेंट करके बताएं, अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।