Bihar Suicide News : बिहार के समस्तीपुर में फांसी के फंदे पर झूल गए एक ही परिवार के 5 लोग, आर्थिक तंगी के चलते उठाया कदम
Bihar Suicide News: भारत में बढ़ती बेरोजगारी और आर्थिक तंगी का असर बिहार के समस्तीपुर जिला के विद्यापतिनगर प्रखंड के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 4 में देखने को मिला है, जहां पर एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने रविवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Image source-googleउन पांच लोगों में परिवार के चलाने वाले मनोज झा जिनकी उम्र 42 वर्ष, मनोज झा की 65 वर्षीय मां सीता देवी, पत्नी सुन्दरमणी देवी जिनकी उम्र 38 वर्ष, और दो पुत्र सत्यम (10 वर्ष) एवं शिवम (7 वर्ष) शामिल है। पुलीस ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। वहीं मोबाईल कॉल डिटेल्स को भी चेक किया जा रहा है।
समूह से कर्ज के रूप में पैसा उठाया था परिवार:
मृतक मनोज झा की बड़ी पुत्री काजल के अनुसार कर्ज में डूबे पिता को बार बार कर्ज चुकाने का दबाब पड़ रहा था; जिसके वजह से उन्होंने ऐसा किया। इधर फॉरेंसिक जांच टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है। इस घटना ने गांव वाले के अलावा पूरे बिहार में सनसनी फैल गई है।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घर के अंदर जाकर एक ही कमरें में रस्सी के सहारे लटके शव को नीचे उतारा. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दी गई जानकारी को लोगों तक तुरंत शेयर करें।