सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रिचार्ज ऐप्स खतरे में है? | बन्द होने वाले हैं ये Apps | Recharge Apps in Danger?

Recharge Apps in Danger: जितने भी रिचार्ज ऐप्स हैं आनेवाले दिनों में खत्म हो जाएंगे? जी हां जितने भी वॉलेट हैं paytm, phone pe, Google pay या जितने और भी है ये खतरे में है। आनेवाले दिनों में शायद ये आप इस्तेमाल नहीं करना चाहेंगे, क्योंकि ऐसा देखा गया है कि कुछ लोगों से रिचार्ज करने पर एक्स्ट्रा रूपया लिया जा रहा है।

 

 मतलब अगर आप ₹199 या ₹239 का  रिचार्ज करते हो तो आप से रिचार्ज प्लान्स से ₹3 से ₹6 ज्यादा इनके प्रोसेसिंग फीस या अन्य फीस के रूप में इन ऐप्स/वॉलेट को देने होगें। इससे पहले ऐसा नहीं होता था।

Recharge apps in Danger
                   Image source-google 

रिचार्ज ऐप्स/ वॉलेट्स ने क्यों किया ऐसा (Why did recharge apps/Wallets do this?): पहले इन ऐप्स/वॉलेट्स वाले को जो रिचार्ज कम्पनी कमीशन देती थी उसके अलावा वो कस्टमर से यानी आप से कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेती थी। मान लीजिए अगर आप ₹199 का रिचार्ज करवाएं हैं तो इन ऐप्स/ वालेट्स को कम्पनी के तरफ से ₹4 या ₹5 रुपया जो भी कमीशन होती है वो मिल जाती थी। लेकिन अब टेलीकॉम कम्पनी यानी एयरटेल,जियो, वोडाफोन-आइडिया ने इन ऐप्स/वॉलेट्स वाले का कमीशन कम कर दिया है ताकि उन रुपयों से बेहतर नेटवर्क उपल्ब्ध करा पाएं इसके नाम पर ज्यादा ARPU (average revenue per users) कमाना चाहती है; 

 

इसलिए इन्होंने इनकी कमीशन को कर दिया है। जिसके नुक़सान से बचने के लिए इन ऐप्स/ वॉलेट्स वालों ने अभी ट्रायल के तौर पर कुछ कस्टमर से एक्स्ट्रा रूपया लेना शुरू कर दिया है। और हो सकता है आनेवाले दिनों में सभी से ये एक्स्ट्रा रूपया लेना शुरू कर दें। जब ये सभी से एक्स्ट्रा रूपया लेना शुरू कर देंगे तो आप अन्य दूसरे विकल्प से रिचार्ज करेगें जिससे आने वाले दिनों में शायद खत्म हो जाएगी ये रिचार्ज ऐप्स/वॉलेट।

 

क्या है रिचार्ज का अन्य विकल्प (What is the other option of recharge): आप जिस भी टेलीकॉम कंपनी को इस्तेमाल करते हो उन सभी के ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप्स के माध्य से भी आप अपने या अपने फैमली मेंबर के मोबाईल नम्बर को रिचार्ज कर सकते हैं, और आपको वहां पर कोई भी एक्स्ट्रा रूपया नहीं लिया जाएगा।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है कॉमेंट करके बताएं

दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

बिहार के गांव के लड़के ने रचा इतिहास: बना जूनियर वैज्ञानिक, मिली बड़ी उपलब्धि!

बिहार के गांवों में छिपी प्रतिभाओं ने एक बार फिर से अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। एक साधारण परिवार से आने वाले इस होनहार लड़के ने अपनी मेहनत और लगन से ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो दूसरों के लिए प्रेरणा बन गया है। इस प्रतिभाशाली छात्र को जूनियर वैज्ञानिक के तौर पर बड़ी पहचान मिली है। ग्रामीण परिवेश में सीमित संसाधनों के बावजूद इतनी बड़ी सफलता हासिल करना युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। दिव्यांशु भूषण की यह उपलब्धि उन छात्रों के लिए एक प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं और कठिन परिश्रम से उन्हें पूरा करने की कोशिश करते हैं। उनके माता-पिता का गर्व स्वाभाविक है, और क्षेत्र के लोग भी उनकी इस सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रेरणा देने वाली कहानी यह लड़का बिहार के एक छोटे से गांव का रहने वाला है, जो समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर प्रखंड के बाजीतपुर गांव का सुदूर क्षेत्र है। जहां न तो तकनीक की भरमार है और न ही उच्च शिक्षा के साधन। बावजूद इसके, उसने अपनी पढ़ाई और वैज्ञानिक अनुसंधान में रुचि से यह मुकाम हासिल किया। सीमित संसाधनों के बावजूद उसने विज्ञान और तकनीक में गहरी रुचि दिखाई। जू...