Recharge Apps in Danger: जितने भी रिचार्ज ऐप्स हैं आनेवाले दिनों में खत्म हो जाएंगे? जी हां जितने भी वॉलेट हैं paytm, phone pe, Google pay या जितने और भी है ये खतरे में है। आनेवाले दिनों में शायद ये आप इस्तेमाल नहीं करना चाहेंगे, क्योंकि ऐसा देखा गया है कि कुछ लोगों से रिचार्ज करने पर एक्स्ट्रा रूपया लिया जा रहा है।
मतलब अगर आप ₹199 या ₹239 का रिचार्ज करते हो तो आप से रिचार्ज प्लान्स से ₹3 से ₹6 ज्यादा इनके प्रोसेसिंग फीस या अन्य फीस के रूप में इन ऐप्स/वॉलेट को देने होगें। इससे पहले ऐसा नहीं होता था।
Image source-googleरिचार्ज ऐप्स/ वॉलेट्स ने क्यों किया ऐसा (Why did recharge apps/Wallets do this?): पहले इन ऐप्स/वॉलेट्स वाले को जो रिचार्ज कम्पनी कमीशन देती थी उसके अलावा वो कस्टमर से यानी आप से कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेती थी। मान लीजिए अगर आप ₹199 का रिचार्ज करवाएं हैं तो इन ऐप्स/ वालेट्स को कम्पनी के तरफ से ₹4 या ₹5 रुपया जो भी कमीशन होती है वो मिल जाती थी। लेकिन अब टेलीकॉम कम्पनी यानी एयरटेल,जियो, वोडाफोन-आइडिया ने इन ऐप्स/वॉलेट्स वाले का कमीशन कम कर दिया है ताकि उन रुपयों से बेहतर नेटवर्क उपल्ब्ध करा पाएं इसके नाम पर ज्यादा ARPU (average revenue per users) कमाना चाहती है;
इसलिए इन्होंने इनकी कमीशन को कर दिया है। जिसके नुक़सान से बचने के लिए इन ऐप्स/ वॉलेट्स वालों ने अभी ट्रायल के तौर पर कुछ कस्टमर से एक्स्ट्रा रूपया लेना शुरू कर दिया है। और हो सकता है आनेवाले दिनों में सभी से ये एक्स्ट्रा रूपया लेना शुरू कर दें। जब ये सभी से एक्स्ट्रा रूपया लेना शुरू कर देंगे तो आप अन्य दूसरे विकल्प से रिचार्ज करेगें जिससे आने वाले दिनों में शायद खत्म हो जाएगी ये रिचार्ज ऐप्स/वॉलेट।
क्या है रिचार्ज का अन्य विकल्प (What is the other option of recharge): आप जिस भी टेलीकॉम कंपनी को इस्तेमाल करते हो उन सभी के ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप्स के माध्य से भी आप अपने या अपने फैमली मेंबर के मोबाईल नम्बर को रिचार्ज कर सकते हैं, और आपको वहां पर कोई भी एक्स्ट्रा रूपया नहीं लिया जाएगा।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है कॉमेंट करके बताएं
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।