सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Akshay Kumar की पान मसाला AD पर क्या बोले Prithviraj Movie के Director Chandraprakash Dwivedi ?

              Image source-google 
जब अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज फ्लॉप हो गई और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार नहीं कर पाई, तो फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि अक्षय कुमार के पान मसाले के विज्ञापन के खिलाफ जिस तरह से ट्रोलिंग की गई, उसने भी फिल्म को नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा उन्होंने और भी वजह बताई है फ़िल्म के फ्लॉप होने को लेकर आईए जानते हैं वो वजह कौन सी है।
 
सम्राट पृथ्वीराज के निर्देश का अक्षय कुमार पर बयान (Akshay Kumar's statement on the instructions of Emperor Prithviraj): एक साक्षात्कार में अक्षय कुमार ने सम्राट पृथ्वीराज को लेकर इतिहास में कम जानकारी होने की बात कही जिससे लोगों में कन्फ्यूजन पैदा हो गया की ये फिल्म हिस्टोरिक है जबकि अक्षय ने ऐसा कभी नहीं कहा। फ़िल्म इतिहास पर नहीं बल्कि काव्य पृथ्वीराज रासो पर आधारित थी। 
अक्षय ने पान मसाला बेचा या उनके शिवलिंग में दूध वाले बयान को सोशल मीडिया में चला कर फ़िल्म का बायकॉट किया गया मेरे समझ में नहीं आया।
 
पहले निर्देशक ने सम्राट पृथ्वीराज फ्लॉप होने की बताई थी यह वजह ( Earlier, the director had told the reason for the failure of Emperor Prithviraj): 
इससे पहले फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज के डायरेक्टर ने फिल्म फ्लॉप होने की वजह बताते हुए कहा था कि यह फ़िल्म दरअसल अक्षय कुमार को ध्यान में रखकर लिखा ही नहीं गया था, बल्कि आज से 13 साल पहले इसे सन्नी देओल को लेकर लिखी गई थी; लेकिन उस वक्त कोई प्रोड्यूसर नहीं होने की वजह से फ़िल्म नहीं बन पाई थी।
आपको बता दें कि फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज ₹200करोड़ से अधिक लागत में एक गई थी लेकिन यह फ़िल्म अपने लागत की आधी कमाई भी नहीं निकाल सकी और सुपर डुपर फ्लॉप साबित हुई।

ये तो थी फ़िल्म के डायरेक्टर की बात, आप क्या मानते हैं इस फ़िल्म के फ्लॉप होने की असली वजह; अपनी राय कॉमेंट करके बताइए।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

तेज प्रताप यादव बोले – “मेरे लिए मम्मी-पापा ही सब कुछ हैं”, आरजेडी से निष्कासन के बाद दी पहली प्रतिक्रिया

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने पहली बार सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है। रविवार को उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए माता-पिता के प्रति अपना स्नेह और समर्पण जाहिर किया। तेज प्रताप यादव ने लिखा, "मेरे प्यारे मम्मी-पापा, मेरी पूरी दुनिया आप दोनों में ही सिमटी है। आप ही मेरे लिए भगवान से बढ़कर हैं। आपके दिए हुए किसी भी आदेश का पालन मेरे लिए सर्वोपरि है।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे सिर्फ़ आपका प्यार और भरोसा चाहिए, और कुछ नहीं। अगर पापा आप नहीं होते, तो ना ये पार्टी होती, और ना राजनीति में कुछ जयचंद जैसे लालची लोग मेरे साथ होते। बस यही दुआ करता हूं कि आप दोनों हमेशा स्वस्थ और खुश रहें।" इससे पहले, 24 मई को तेज प्रताप यादव के फ़ेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट सामने आई थी, जिसमें उन्होंने 12 साल पुराने एक प्रेम संबंध का ज़िक्र किया था। हालांकि, बाद में तेज प्रताप ने यह पोस्ट हटा दी और सफाई देते हुए कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था। इस विवाद के बाद आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्र...