क्या आप सभी को भी VIP नंबर की जरुरत है अपने नंबर के अंदर 786 , 108 या 999 चाहिए तो आपको हम दो ऐसे तरीके बताना चाहता हूं, जो एक बिल्कुल फ्री है और एक रुपया देकर VIP नंबर पा सकते हैं। दो कम्पनी के अच्छे ऑफर चलते हैं एक फ्री और एक में पैसा देकर । दो कम्पनी के अच्छे ऑफर चलते हैं VIP नंबर देने में,अगर आपको कम्पनी की चिन्ता नहीं है तो VIP नंबर ऐसे बनाएं अपना बिना पैसे के। Image source-google
अगर आपको VIP नंबर चाहिए तो दो कम्पनी अच्छा है, पहला है वोडाफोन आइडिया और दूसरा है बीएसएनएल (BSNL) । जियो और एयरटेल के VIP नंबर फिलहाल उपल्ब्ध नहीं है, और थर्ड पार्टी जो बेच रहे हैं वो काफी महंगे मिलेंगे लगभग ₹10,000 रूपये से ज्यादा में मिलेंगे।
Image source-googleअगर आप सबों को BSNL में लेना है तो इसके ऑफिशियल वेबसाइट eauction.bsnl.co.in पर जाकर बुक कर सकते हैं। यहां पर आपको ऑक्शन करना पड़ेगा और इसके लिए आपको पैसे देने होंगे; जबकि vi वाला फ्री है जिसके बारे में बाद में बताएंगे पहले BSNL वाले की बात करते हैं। BSNL में VIP नंबर पाने के लिए आपको बताए गए वेबसाइट पर जाकर eaution पर जाकर enroll करना होगा , जिसके लिए कुछ पैसे देने होंगे जो बाद में वापस मिल जाएगा, चाहे आप खरीदिए चाहे नहीं खरीदिए।
Image source-googleबहुत सारे नंबर आएंगे नंबर की बोली लगाई जाएगी और जो ज्यादा बोली लगाएगा उसे VIP नंबर दिया जाएगा। हो सकता है कि कोई आए ही न बोली लगाने और आपको वही नंबर ₹10-₹20 या ₹100 रूपये में ही मिल जाए। या हो सकता है कि बहुत सारे लोग बोली लगाने आ जाए और वही VIP नंबर के लिए ₹2000 रूपये भी देने पर जाएं। आप नंबर को चेक करके बोली लगाने में शामिल हो सकते हैं। Image source-google
अगर आपको पैसे नहीं देने हैं तो आप vi की तरफ जाइए। VIP नंबर के नाम से vi फ्री में नंबर बांट रहा है; और फैंसी प्रीमियम नंबर के नाम पर पैसे लेकर नंबर बांट रहा है। दोनों ही पेज पर आपको VIP नंबर दिखेंगे , फैंसी और प्रीमियम नंबर जो हैं वो थोड़े अच्छे हैं। उसमें ज्यादा ही अच्छे पैटर्न वाले नम्बर दिखते हैं,जो आपको ज्यादा पसंद आते हैं।
Image source-googleजब आपको अच्छे VIP नंबर मिल जाएं और अगर vi की सर्विस अच्छी न लगे तो आप 90 दिनों के बाद पोर्ट आउट कराके दूसरे अपने पसंदीदा टेलिकॉम ऑपरेटर को चुन सकते हैं। एक बात और किसी थर्ड पार्टी से VIP नंबर लेने से बचें क्योंकि वो आपसे VIP नंबर के नाम पर बहुत रूपये के डिमांड करेंगे।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें!