TRAI NEW RULES: मोबाइल सिम कार्ड कम्पनियों के लिए TRAI ने नए नियम घोषित किए हैं अगर आप एक कंज्यूमर के तौर पर खरीदने चाहते हैं सिम कार्ड तो नए 3 नियम आ गए हैं अब इन तीन नियमों के अनुसार ही सिम कार्ड मिलेंगे। अगर आप इन नियमों को पूरा करते हैं तो ही आपको नए सिम कार्ड मिलेंगे; वर्ना आपको नए सिम कार्ड नहीं मिलेंगे।
Image source-googleनए सिम कार्ड लेने के 3 नए नियम:
पहला नियम: पहला नियम आपके उम्र से जुड़ा हुआ है। जिसके अन्तर्गत सिम कार्ड लेने वालों की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होना अनिवार्य कर दिया गया है, अगर कंज्यूमर की उम्र 18 साल से कम है उन्हें सिम कार्ड नहीं मिलेंगे। अगर कंपनी ने दिया तो दोषी कंपनी होगी न की जिसने सिम कार्ड खरीदी। आपके जो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगे वो digi locker से होंगे इस वात का भी ध्यान रखें।
Image source-googleदूसरा नियम: अगर कंज्यूमर यानी सिम कार्ड खरीदने वाले की मानसिक स्थिति सही नहीं है तो उन्हें भी नए नियमों के अनुसार सिम कार्ड नहीं मिलेंगे। यानी कंज्यूमर का स्वस्थ और सचेत होना चाहिए।
Image source-googleतीसरा नियम: अब सिम कार्ड केवाईसी के लिए चार्जेस लगेंगे यानी कुछ रूपये देने होंगे। अब सिम कार्ड केवाईसी करवाने पर कंज्यूमर को ₹1रूपये देने होंगे। यानी अब आप जितने भी सिम कार्ड लेंगे उसपे आपको ₹1 रुपया देना होगा। ये सभी नियम 15 सितंबर से लागू होंगे।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।