नोकिया एक पुराना और विश्वसनीय मोबाईल फोन ब्रांड है जो कई सालों से मोबाईल फोन बना रहा है। लेकिन जब से स्मार्टफोन का दौर आया है तभी से यह मोबाईल फोन बनाने वाली फिनलैंड की नोकिया मोबाईल फोन की दुनिया में स्ट्रगल कर रही है।
कभी मोबाईल फोन की दुनिया का किंग रहा नोकिया के एक बेहद आकर्षक आने वाले स्मार्टफोन का एक रेंडर निकल कर सामने आया है जिसे नोकिया N 73 बोला जा रहा है हाल ही में, चीन से एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसके हिसाब से आने वाले दिनों में नोकिया एक नया स्मार्टफोन, Nokia N73 लॉन्च करने जा रहा है। Image source-google
ऑफिशियली नोकिया (Nokia) की तरफ से अभी तक Nokia N73 स्मार्टफोन से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। ये रेंडर मात्र है जो कि निकल कर सामने आया है। जिसके अनुसार रेंडर के जरिए ही इस स्मार्टफोन के कैमरे की जानकारी मिल पाई है, जिसके अनुसार अगर बात करें तो Nokia N73 के रियर कैमरा सेटअप 5 कैमरे के साथ आपको दिखेंगे जिसमें से मेन कैमरा 200MP का सैमसंग ISOCELL HP1, Nokia N73 स्मार्टफोन के सबसे खास और सबसे अलग है यह दावा किया जा रहा है।
Image source-googleImage source-google
आपको बता दें कि, नोकिया (Nokia) इससे पहले साल 2006 में N73 नाम का लोकप्रिय डिवाइस भारत की जनता को दे चुकी है। जिसे काफी पसंद किया गया था।लेकिन अभी स्मार्टफोन के दौर में इसी नाम से एक शानदार कैमरे वाला स्मार्टफोन को शायद लॉन्च करने की तैयारी में है।लीक में सामने आई तस्वीरों के मुताबिक कैमरे पैनल का डिजाइन बिल्कुल यूनीक रखा गया है, जिसमें एक बड़ा लेंस और चार छोटे लेंस देखने को मिलते हैं।
Image source-googleइसके साथ ही दो छोटे-छोटे एलईडी फ्लैश भी नजर आते हैं। जिस तरह के तस्वीर निकल कर सामने आ रहे हैं इससे तो यही लगता है यह स्मार्टफोन नोकिया लवर्स इसे आते ही खरीद कर आउट ऑफ़ स्टॉक ना कर दें।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।