KGF 3 में Yash के साथ मिलकर तहलका मचाएंगे बॉलीवुड के सुपरहीरो Hrithik Roshan? प्रोड्यूसर ने कही ये बात
KGF 3:'केजीएफ 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया था। KGF 2 की शानदार सफलता के बाद फिल्म मेकर्स ने फ़िल्म KGF 3 के लिए KGF 2 के तरह इसके अगले पार्ट में भी बॉलीवुड के किसी बड़े स्टार को कास्ट करने की चर्चा चल रही है। इसके लिए कथित तौर पर बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन को यश के ऑपोजिट कास्ट करने की चर्चा चल रही है। Image source-google
'केजीएफ 3' में यश के सामने होंगे ऋतिक रोशन:
'केजीएफ 2' में जहां बॉलीवुड के दो स्टार संजय दत्त और रवीना टंडन को कास्ट किया था। वहीं अब खबर आ रही है कि KGF 3 के लिए फ़िल्म के प्रोड्यूसर विजय किर्गंदुर और बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन के बीच बात KGF 3 में साथ काम करने को लेकर बात चल रही है। Image source-google
एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर विजय किर्गंदुर ने 'केजीएफ 3' में ऋतिक रोशन के काम करने को लेकर बात कही है। Image source-google
'केजीएफ: चैप्टर 2' वर्ल्डवाइड कमाने वाले इंडियन फ़िल्म में है इतने नम्बर पर:
'केजीएफ: चैप्टर 2' वर्ल्डवाइड ₹1230 करोड़ रुपए कमाई की है। यह फिल्म वैसे भी वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। पहले पायदान पर आमिर खान की 'दंगल' है और दूसरे पर 'बाहुबली 2' है।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।