Google Chrome warning: जितने भी स्मार्टफोन यूजर्स हैं या फिर लैपटॉप/ pc यूजर्स उन सभी यूजर्स के लिए वार्निंग है; क्योंकि सभी इस्तेमाल करते हैं Google Chrome को और इसमें बहुत अधिक खतरा है। इस ख़बर को पढ़ने वालों से आग्रह है कि इस ख़बर ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि इससे होने वाले खतरे से बचा जा सके। Image source-google
ये जो वार्निंग है वो सीधे आई है इन्डियन गवर्नमेंट की तरफ से , यहां पर इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT) ने चेतावनी दी है सभी chrome इस्तेमाल करने वाले को और चेतवानी देते हुए कहा है कि टोटल 30 प्रकार के सिक्योरिटी से जुड़े खतरें हैं, जिनमें से 7 हाई रिस्क वाले हैं। मतलब सभी को इससे खतरा है क्योंकि लगभग सभी लोग chrome इस्तेमाल करते ही करते हैं। गुगल क्रोम कितना पॉपुलर है आप सभी जानते ही हैं। हमारे स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर हो या टैबलेट हर जगह गुगल क्रोम का इस्तेमाल करते ही हैं। अभी इसी गुगल क्रोम इस्तेमाल करने वालों को सावधान होने की जरूरत है। Image source-google
क्यों Google Chrome की चेतवानी हल्के में ना लें: ऐसे में हैकर जो हैं दूर बैठे ही आपके स्मार्टफोन हो या लैपटॉप उनके डाटा बिल्कुल असुरक्षित हैं। आज डिजीटल पेमेंट के समय बैंक भी स्मार्टफोन से जुड़े होते हैं। ऐसे में ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। नहीं तो हो सकता है की आपके बैंक का डाटा ही चुरा ले। ऐसे में Google Chrome को इस्तेमाल करने वालों के लिए दो विकल्प खुले हैं या तो जल्दी से Google Chrome को अपडेट कर लें; या अनइंस्टॉल कर लें। क्योंकि ये जो चेतावनी आई वो सीधे इंडियन गवर्नमेंट के तरफ से आई है; इसलिए इसे हल्के में बिल्कुल भी ना लें। सोचिए ये चेतावनी भारत के कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम ( CERT ) के तरफ से आई है। Image source-googleकैसे करें Google Chrome अपडेट: वैसे तो अपडेट करना बहुत ही आसान है लेकिन अगर अपडेट करने में कोई दिक्कत आ रही है तो इसे अनइंस्टॉल (uninstall) ही कर लें। अगर आप स्मार्टफोन/ टैबलेट इस्तेमाल करते हैं तो प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में जाकर अपडेट कर लें; और अगर कम्प्यूटर इस्तेमाल करते हैं तो गुगल क्रोम के सेटिंग में जाकर अपडेट कर लें।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें!