Cheapest Recharge Plan: मात्र ₹ 25 रुपये के प्लान में 365 दिन के लिए पाएं शानदार फायदे! Jio-Bsnl के छूटे पसीने
आज हम आपको एक ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत और बेनिफिट्स ने रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वीआई (Vi), सभी टेलीकॉम कंपनियों के पसीने छुड़ा दिए हैं।
Image source-googleMTNL के सस्क्राइबर इंडिया में कम है लेकिन जितने MTNL यूजर्स हैं उनके लिए यह एक बड़ी ख़बर है । आप सबों को अपने सिम कार्ड 365 दिन एक्टिव रखने के लिए मात्र ₹25 रुपए लगेगें। जी हां अगर आप MTNL यूजर्स हैं और अगर साल भर इनकमिंग कॉल ऐक्टिव रखना चाहते हैं तो इसके लिए मात्र ₹25 देने होंगे वो भी साल भर के लिए और MTNL के इस प्लान के साथ आपको ₹10 का टॉकटाइम यानि बात करने के लिए मिलेंगे। साथ में 100 लोकल एमटीएनएल और 50 MB डाटा दिया जाएगा। अगर आप किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉल करना चाहते हैं तो लोकल और एसटीडी के लिए 1पैसा और 6 पैसा चार्ज किया जाएगा।
Image source-google₹25 रुपए वाले MTNL प्लान के बेनिफिट्स