एयरटेल ब्लैक को लेकर खुशखबरी आई है कम रूपयों में ही आप एयरटेल ब्लैक की सुविधाओं का लुफ्त आप उठा सकते हैं। इसके साथ ही वोडाफोन आइडिया (vi) का एक अच्छा प्लान आया है जिसमें आपको 100 GB डाटा और मार्केट में उपल्ब्ध सबसे सस्ते प्रति जीबी डाटा की कोस्टिंग मिलेगी; तो इन दोनों ही प्लान के बारे में जानिए। Image source-google
एयरटेल ब्लैक: इसमें दो नए प्लान शमिल हुए हैं । एयरटेल ब्लैक एक ऐसी सर्विस है जहां पर आप सभी कंबाइंड सुविधाएं ले सकते हैं; चाहे वो एयरटेल की टीवी हो, चाहे एयरटेल की कॉलिंग हो या फिर एयरटेल का ब्रॉडबैंड हो। ₹399 रूपये में नया प्लान आया है जिसमें आपको 40Mbps की स्पीड से इंटरनेट कनेक्शन दिया जाएगा फाइबर ऑप्टिक्स केवल के मदद से। इसके साथ आपको लाइव टीवी के चैनल मिलेंगे ₹300 रूपये की कीमत वाली और साथ में डिज्नी प्लस हॉट स्टार की सब्सक्रिप्शन मिलेगी। तीन सुविधाएं अच्छी सुविधाएं मिल रही है। Image source-google
एक दूसरा प्लान है ₹1599 रूपये का एयरटेल ब्लैक में जिसमें आपको 300 Mbps की स्पीड से साथ में Netflix, Amazon prime और disney Plus hotstar का सब्सक्रिप्शन और आपको ₹350 रूपये का टीवी चैनल और एक कनेक्शन कालिंग के लिए , तो दोनों ही प्लान अच्छे हैं। आप अपने सुविधा के अनुसार प्लान चूज कर सकते हैं। Image source-google
वोडाफोन आइडिया (vi): अब बात करते हैं वोडाफोन आइडिया (vi) के नए प्लान के बारे में तो यहां पर ₹418 रूपये का एक नया डाटा वाउचर लॉन्च हुआ है। जिसमें आपको 100 GB डाटा मिलती है और कुछ नहीं। इसमें कोई fup लिमिट नहीं होगी आप चाहें इस्तेमाल करिए तो एक ही बार में पुरा कर सकते हैं या 56 दिनों की वैलिडिटी है इसे आप 56दिनों तक चला सकते हैं। ₹418 रूपये के हिसाब से पर जीबी आपको ₹4.18 रूपये देना पड़ेगा; जो कि मार्केट में सबसे सस्ता है प्रति जीबी कॉस्ट के हिसाब से।
आपको एयरटेल और वोडाफोन आइडिया का प्लान कैसा लगा कॉमेंट करके बताइए। साथ में उनको शेयर करें जो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के सब्सराइबर हैं।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।