Reserve Bank of India New KCC Rules: किसानों की सुविधाओं और सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आए दिन कोई न कोई ऐलान करता रहता है। भारतीय रिजर्व बैंक केसीसी के तहत कम समय के लिए फसल ऋण योजना पर बैंकों के लिए नियम में बदलाव किए हैं। नए किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC ) में क्या हुए हैं बदलाव आइए जानते हैं
Image source-googleसबसे पहले आप ये जान लीजिए कि ये फसल लोन कम समय के लिए किसानों को उपलब्ध कराया जाता है।
किसानों के लिए क्यों है महत्वपूर्ण: ये बदलाव किसानों के लिए इसलिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि अगर किसान भाई लिए फसल ऋण को जितना जल्दी दे देंगे उन किसान भाई को एक्स्ट्रा ब्याज दरों पर भारी छूट दिया जाएगा।; आइए जानते हैं क्या प्रावधान?
Image source-googleनियम:किसानों को 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का अल्पकालीन फसल ऋण उपलब्ध कराने के लिए सरकार बैंकों को 2 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहायता प्रदान करती है।
जल्दी ऋण चुकाने पर किसानों होगा ये लाभ:
उन किसान भाई को अतिरिक्त 3 प्रतिशत ब्याज में छूट दिया जाएगा जो अपना ऋण तुरंत भुगतान करते हैं। ऐसे किसानों को जो ब्याज दर लगेगा वो है 4 प्रतिशत।
इस नए बदलाव से ये स्पष्ट दिखता है कि लोन उन किसान भाई के लिए फायदेमंद है जो जितना जल्दी ऋण को चुकता कर देंगे।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें!