फ्री रिचार्ज के ऑप्शन जान के इस ख़बर को पढ़ने आए हैं तो आइए आज हम आपको बताते हैं उस app के बारे में जिससे आपका फर्स्ट यानी पहला रिचार्ज फ्री करता है।
इस एप्लीकेशन के आने के बाद अन्य रिचार्ज करने वाली कंपनी पेटीएम, फ़ोन पे और गूगल पे की छुट्टी होने लगी है। लोग सारी कम्पनी के app को छोड़कर इस कम्पनी के एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने लगे हैं; क्योंकि यहां हर बार कैशबैक मिलता है और वो भी निश्चित कैशबैक मिलता है। वो तुरंत मिलता है और वो भी फिक्स्ड पर्सेंटेज में मिलता है। इस एप्लीकेशन से आप पैसा बचाने के साथ साथ पैसा कमाने भी वाले हैं। साथ में पहला रिचार्ज आपको फ्री मिल सकता है वो भी छोटा सा ट्रिक अपनाकर के।जिस एप्लीकेशन के बारे में आपको बताने वाले हैं वो है indpe यह एप्लीकेशन कुछ दिन पहले ही मार्केट में आया है और इस app का इस्तेमाल करने वाले काफी खुश हैं तभी तो इस एप्लीकेशन का प्लेस्टोर पर 3 से ज्यादा स्टार दिया यूजर्स ने। और इसका कारण सिम्पल है आप कोई भी सिम कार्ड रिचार्ज करेंगे आपको हर बार फिक्स्ड कैशबैक मिल जाएगा। मान लीजिए आपने जियो सिम में रिचार्ज किया तो आपको 4 परसेंट फिक्स्ड मिलेगा। अगर आप ने एयरटेल में रिचार्ज किया तो 3 परसेंट फिक्स्ड मिलेगा। वोडाफोन आइडिया में 4 परसेंट और बीएसएनएल में रिचार्ज करेंगे तो 5 परसेंट का निश्चित कैशबैक मिलता है। एक बात कि और जानकारी दे दें कि indpe एक प्राउडली इन्डियन कम्पनी है । बाद बाकी कम्पनी इन्डियन नहीं है। फ़ोन पे, गुगल पे और पेटीएम भी हर बार फिक्स्ड कैशबैक दे सकते हैं लेकिन नहीं देते, और ये फायदे उनकी पॉकेट में चले जाते हैं। लेकिन indpe वाला प्रॉफिट मार्जिन आपके पॉकेट जाता है।आईए जानते हैं क्या है प्रोसेस ; सबसे पहले आपने फ़ोन के प्ले स्टोर में जाइए और indpe लिखिए और डाउनलोड कीजिए। डाउनलोड करने के बाद एप्ली रेटकेशन खोलिए अपना मोबाईल नंबर दीजिए ओटीपी आएगा उसे भरिए अपना ईमेल भरिए फिर अपना एक पासवर्ड सेट कीजिए। आपका अकाउंट बन जाएगा। आप हर रीचार्ज पर फिक्स्ड कैशबैक का लाभ लिजिए। (Image source-google)
अब फ्री रिचार्ज की बात करते हैं, कैसे मिलेगा फर्स्ट रिचार्ज फ्री ?
पहला रिचार्ज फ्री पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स ! एप में आपको फ्री रिचार्ज का ऑप्शन दिखेगा वहां पर क्लिक कीजिए। इसके बाद इस एप्लीकेशन का एंजिल वन कंपनी के साथ कोलाब्रेशन है अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपना demat अकाउंट खोलवा लेते हैं जो बिल्कुल फ्री है तो आपको ₹200 मिलता है जिससे आपको अपना पहला रिचार्ज फ्री में कर सकते हैं। अगर आपको नहीं पता कि कैसे demat अकाउंट खोलना है तो वहां पर नीचे में एक वीडियो दिया गया है उस वीडियो को देखकर आप कर सकते हैं।
अगर जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें!