Airtel ने बड़ा ऐलान: टेलीकॉम कंपनी Airtel का बड़ा ऐलान एयरटेल अपनी सिम कुछ रीजिन में बन्द करने जा रही है। कौन सा सिम बन्द करेगा एयरटेल प्रीपेड या पोस्टपेड किन कारणों से और किन ग्राहकों पर होगा इसका बुरा असर आइए जानते हैं। टेलीकॉम कंपनी एयरटेल का क्या बड़ा फैसला है; कहां कहां एयरटेल बन्द करने जा रही है अपनी सर्विसेस। Image source-google
जैसा कि आप सब जानते हैं कि jio सिर्फ और सिर्फ 4G सर्विसेस देती 3G सर्विसेस नहीं देती है। अब एयरटेल भी ऐसा ही कुछ करने जा रही है।
एयरटेल अपनी 3G सर्विसेस हरियाणा के बाद इन राज्यों में बन्द करने का बड़ा फैसला किया है। जिन राज्यों में एअरटेल अपनी 3G सर्विसेस बन्द करने जा रही है वो राज्य हैं केरल, महाराष्ट्र और गोवा में अपनी 3G सर्विसेस पुरी तरह से बन्द करने जा रही है। आपको बता दें कि अभी भी 15% से 25% तक लोग अभी भी 3G सर्विसेस का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन एयरटेल का कहना है कि ऐसा करने से ग्राहकों को भी सम्पूर्ण फायदा नहीं हो रहा है और वो रुपया तो 4G का दे रहे हैं लेकिन सुविधा 3G का इस्तेमाल कर रहे थे। इसलिए अगर आपके पास 3G का सिम है तो उसे 4G में चेंज करा लीजिए; कयोंकि अगर आपका सिम कार्ड बन्द हो जाएंगे तब आप इंटरनेट और SMS का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। सिर्फ़ कुछ दिनों के लिए कॉल कर सकते हैं। Image source-google
2G सर्विसेज चलती रहेगी; क्योंकि 2G सर्विसेस फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए है। एयरटेल का कहना है की 2G सर्विसेस इस्तेमाल करने वाले वे ग्राहक हैं जो अधिकांशतः स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते। इसलिए हम 2G सर्विसेस अभी चलाते रहेंगे।
2G सर्विसेज चलती रहेगी; क्योंकि 2G सर्विसेस फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए है। एयरटेल का कहना है की 2G सर्विसेस इस्तेमाल करने वाले वे ग्राहक हैं जो अधिकांशतः स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते। इसलिए हम 2G सर्विसेस अभी चलाते रहेंगे।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें!