अब एयरटेल देने वाली है चौकीदार की खास सुविधा; वो भी मात्र ₹99 रुपए में! जी हां मात्र ₹99 में आपके घर चौकीदार लगने वाला है और वो भी एयरटेल की तरफ से! हर भारतीय नींद से सो पाए ऐसा कुछ सोचा है एयरटेल ने। चलिए आपको ये ख़बर जल्दी से बताता हूं। पहले टेलीकॉम सेक्टर, फिर फाइबर सेक्टर और अब एयरटेल एक नया सेक्टर जिसका नाम रखा है एयरटेल ने एयरटेल एक्स सेफ ( AirtelXsafe)। आईए जानते हैं कि कैसे मात्र ₹99 रुपए देकर के आप अपने घर को सेफ रख सकते हैं।
Image source-google
एयरटेल टेलीकॉम कम्पनी ने अनाउंस किया है x-safe नाम का एक नया मिशन जिसके तहत वो आपके घर सिक्योरिटी कैमरा लगाएगा। पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई टेलीकॉम कंपनी सिक्योरिटी कैमरा के क्षेत्र में अपना पहला कदम उठाई है।
और एयरटेल ने ये फैसला किया है कि तीन कैमरे अलग-अलग क्वालिटी के एक स्टिक कैमरा, दूसरा है 360° कैमरा और तीसरा है डिफेंस कैमरा; इन तीनों कैमरा की अलग अलग जरुरते हैं। कुछ कैमरे बात करेंगे, कुछ कैमरा वीडियो के साथ साथ आवाज़ को रिकॉर्ड करेंगे तो तीसरा कैमरा वाईफाई से चलेंगे।
Image source-googleयहां पर जो आप से चार्ज लिए जाएंगे वो मात्र ₹99 प्रति माह होगें जो आपसे लिए जाएंगे। अगर आपके घर पर एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर लगा है तो। आपको इंटरनेट पैक नहीं डलवाना बस ₹99 रुपए दीजिए और एक कैमरा एक्टिवेट करवा लीजिए। अगर ₹198 रुपए देंगे तो 2 कैमरा एक्टिवेट करवा पाएंगे यानि प्रति कैमरा आपको ₹99 रूपये देने हैं।
Image source-googleजो कैमरा लगवाएंगे उसके सिक्योरिटी डिपॉजिट आपको देने होंगे। यानि स्टिक कैमरा लगवाए तो आपको ₹2499 रूपये आपको देना है। अगर 360° कैमरा लगवाया तो ₹2999 और डिफेंस कैमरा लगवाए तो जो कि हाई एंड है तो ₹4499 रुपए आपको देने होगें। ये सारे अमाउंट सिक्योरिटी डिपॉजिट है और जब आप कैमरा लौटा देंगे तब ये रूपये आपको वापस मिल जाएगा। इस तरह से प्रत्येक कैमरा सिक्योरिटी आपको ₹99 रूपये एक कैमरा प्रति माह देने होगें और साल भर के लिए ₹999 रूपये देने होगें। Image source-google
एयरटेल ने अभी तक प्लान्स की कीमतें और किस तरह कैमरे इनस्टॉल होगी इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इन सबके बारे में जानकारी दी जाएगी।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें!