26 जनवरी से बीपीएल कार्ड धारकों को मिलेगा 25₹ सस्ता पेट्रोल
यह लाभ झारखंड
के लोगों को मिलेगा यहां के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सरकार ने दो साल पूरे होने पर गरीब और मध्यम वर्ग को यह तौपहा दिया है। अभी झारखंड में पेट्रोल 98.52₹ लीटर है। सब्सिडी के बाद इसके दाम 75.52 ₹ हो जाएगा।
यह लाभ 26 जनवरी से बीपीएल कार्ड धारकों के लिए होगा। अभी राज्य में 59 लाख 8 हज़ार 905 बीपीएल अंतोदय कार्ड धारक हैं।
इस योजना के अंतर्गत हर महीने अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल पर 250₹ सब्सिडी मिलेगी। यह राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की भी घोषणा की है। जो कि मेधावी छात्रों के लिए होगी।
कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक
Image source-google विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया। विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे। नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव ...