सरकारी स्कूल में टीचर की पत्नी ने जमकर हंगामा कर दिया। दरअसल टीचर अपने साथ पढ़ाने वाली शिक्षिका के प्यार में पागल है और स्कूल में रंगेहाथ महिला टीचर के साथ पकड़ा गया।
वैशाली में एक टीचर की पत्नी ने स्कूल पहुंचकर एक शिक्षिका का सिर फोड़ दिया। साथ ही गाली-गलौज भी की। मौके पर जमकर बवाल काटा। घटना सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के नयागांव पूर्वी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय की है।
मारपीट का मामला बुधवार का है। घटना की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। हालांकि, इस घटना को लेकर आज गुरुवार को भी स्कूल में करीब 1.30 घंटे तक हंगामा हुआ। आज भी पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि मध्य विद्यालय नयागांव में पदस्थापित शिक्षक मिथिलेश राय की पत्नी बुधवार की शाम स्कूल बंद होने से कुछ समय पहले वहां पहुंची। विद्यालय की शिक्षिका को ईंट से मारकर उसका सिर फोड़ दिया। इसके बाद मिथिलेश राय की पत्नी ने शिक्षिका पर कई गंभीर आरोप लगाए।
स्थानीय लोगों ने हेडमास्टर के रूम में जड़ा ताला लगाया
स्कूल के आसपास मौजूद लोग हंगामा सुनते ही स्कूल में जुट इसके बाद विद्यालय में बवाल शुरू हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना से आक्रोशित होकर विद्यालय के हेडमास्टर कक्ष में और गार्ड कक्ष में ताला जड़ दिया। उन्होंने कहा कि जब तक इस प्रकार की व्यवस्था में सुधार नहीं होगा, ताला नहीं खुलेगा।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने लोगों को समझा-बूझाकर मामले को शांत करने की कोशिश की। स्कूल का गार्ड घायल टीचर को बाइक से अस्पताल ले गया।
BEO बोले- दोनों टीचर्स का ट्रांसफर करेंगे
घटना की सूचना मिलने के बाद BDO प्रिया कुमारी और देसरी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इस मामले में प्रिंसिपल से लिखित शिकायत ली गई है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार ने कहा कि हमें आप लोगों से ही घटना की सूचना मिली है। फिलहाल, स्कूल का ताला खुलवा दिया गया है। दोनों टीचर्स का ट्रांसफर करने के लिए प्रोसेस किया जाएगा।
लोगों ने हाजीपुर मुख्य मार्ग किया जाम
बता दें कि गुरुवार को इस घटना को लेकर स्कूल के सभी स्टूर सड़क पर उतर गए थे। हाजीपुर मुख्य मार्ग को लोगों ने 15-20 मिनट तक जाम किया। जाम की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित बच्चों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। इसके बाद सभी लोगों ने स्कूल में भी करीब 1.30 घंटे तक हंगामा किए। मौके से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी पहुंचे और जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई किए जाने की बात कही।
20 साल से स्कूल में कार्यरत थे शिक्षक-शिक्षिका
स्थानीय पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मास्टर और शिक्षिका स्कूल में गलत काम करते पकड़े गए हैं। लोगों के अनुसार घायल शिक्षिका और शिक्षक मिथिलेश राय स्कूल में पंचायत नियोजित शिक्षक हैं। दोनों करीब 20 सालों से अधिक समय से एक ही स्कूल में जमे हुए थे। साल 2020 में भी दोनों शिक्षक-शिक्षिका को लेकर हंगामा हुआ था।
शिक्षिका बोली-मुझे कुछ नहीं पता
शिक्षिका ने बताया कि मेरी शादी पूर्णिया में हुई है। वैशाली में मेरा
मायका है। बुधवार को स्कूल में एक महिला आई। वहां मौजूद स्कूल
के एक शिक्षक से बात कर रही थी। इस बीच मैं स्कूल की छुट्टी
होने पर वहां से निकलने लगी। तभी अचानक महिला ने कुछ फेंका
जिससे मेरे सिर में चोट लग गया।