सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने ऑफिस को बना डाला बेडरूम, बोलीं- 'बेघर हूं! क्लास पर कब्जा नहीं किया'

 अगर किसी स्कूल में जाएं. तो क्या देखने को मिलेगा? बेंच, कुर्सी, मेज या फिर ब्लैक बोर्ड वगैरह. जाहिर सी बात है स्कूल में और क्या ही देखने मिल सकता है. लेकिन जरा ठहरिए तकिया, गद्दा, बेड, अलमारी और स्टोव ये सब भी स्कूल में देखने मिल सकता है. या कहें मिला है. बिहार के एक स्कूल में प्रिंसिपल ने स्कूल को ही बेडरूम-किचन अपार्टमेंट बना डाला (Bihar principal bedroom in school). साथ ही गृहस्थी का सामान भी जुटा डाला.

 

 स्कूल में पहली से आठवीं तक के करीब डेढ़ सौ बच्चों की क्लास सिर्फ तीन कमरों में चल रही है. ऑफिस का इस्तेमाल बच्चों की क्लास चलाने के लिए भी किया जा सकता था, मगर वहां प्रिंसिपल साहिबा परिवार समेत रह रही हैं. 

सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने ऑफिस को बना डाला बेडरूम,

3 कमरों में 1 से 8 तक की कक्षाएं चल रही हैं

बताया जा रहा है, स्कूल में 150 छात्र-छात्राएं हैं. जो 1 से लेकर 8 तक की क्लास में हैं. जिनकी क्लास अब सिर्फ तीन कमरों में चल रही हैं. क्लास 1-3 तक एक कमरे में, 4-5 दूसरे में और 6-8 तीसरे कमरे में चल रही हैं. इसकी वजह स्कूल में जगह की कमी बताई जा रही है. हालांकि ऑफिस की जगह को स्कूल के काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था लेकिन वहां ‘मजबूर’ बेघर टीचर का बेडरूम है. जहां वो परिवार के साथ पिछले चार महीनों से रह रही हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिंसिपल के घर के कंस्ट्रक्शन का सामान भी क्लास रूम में रखा गया था. यहां तक बच्चों को भी इस काम में लगाया जा रहा था. जिला शिक्षा अधिकारी (District education officer) कपिल देव तिवारी के मुताबिक मामले को संज्ञान में लिया गया है. अगर प्रिंसिपल को दोषी पाया गया तो उन पर कारर्वाई की जाएगी

 

ऑफिस से काम करने का दौर जा चुका है? अब घर से काम करने का दौर है यानी ‘वर्क फ्राम होम’. लेकिन बिहार की एक प्रिंसिपल ने स्कूल को ही घर बना डाला. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के जमुई जिले के बारदौन (बादरौन) में मिडल स्कूल का ये वाक्या है. दरअसल प्रिंसिपल शीला हेम्ब्रम के मुताबिक उनके पास घर नहीं है. वो बेघर हैं, उनका नया घर पास के गांव में बन रहा है.

सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने ऑफिस को बना डाला बेडरूम,

स्कूल की ऑफिस की फोटो वायरल होने के बाद उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि मैंने किसी क्लास में कब्जा नहीं किया है. मैं अपने ऑफिस में रह रही हूं. वायरल तस्वीरों में स्कूल के ऑफिस में फ्रिज, बेड-गद्दा, गैस-स्टोव. यहां तक बाकायदा बक्सा और फ्रिज के ऊपर किसी ‘बड़े काम’ के लिए मिली ट्रॉफी भी देखी जा

 सकती है.

Bharat prime



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव   पुत्र 02, पुत्री 00  व्यवसाय (शिक्षण)     विपिन

मां ने भैंस चराकर बेटे को पढ़ाया, बेटे ने ट्रक चलाई अचानक बन गया बीपीएससी आधिकारी लोग देखते रह गए !

मां ने भैंस चराकर बेटे को पढ़ाया 6 बार सफल न रहने के बाद 7 वीं बार में BPSC परीक्षा पास कर अधिकारी बना।  205 वीं रैंक हासिल की..   जब शिव शक्ति 3 के ही थे तभी पिता का निधन हो गया था; मां ने खेती- मजदूरी कर अपने 5 बच्चे को पाला। इस लड़के को BPSC अधिकारी पद से नीचे कुछ भी मंजूर नहीं था हौसले और संघर्ष से पाली अपनी मंजिल! सफलता और लक्ष्य के रास्ते में रोड़ा आने पर अपने रास्ते बदल देने वाले मुसाफिर बहुत देखे होंगे लेकिन आज देख लीजिए एक ऐसा अडिग व्यक्ति जो अपने लक्ष्य से कभी नहीं  भटका! धैर्य दृढ़ता और सफलता का मिसाल है यह अधिकारी! पांच भाई बहन की जिम्मेदारी मां कालिंदी देवी पर आ गई। शिव शक्ति बताते हैं, मां पढ़ी-लिखी नहीं थीं, लेकिन शिक्षा की ताकत को जानती थी। मां ने खेत में मजदूरी की और भैंस पालकर हमारी परवरिश की और पढ़ाया लिखाया। हम भी बड़े हुए तो स्कूल से खाली होने के बाद खेत में काम करते थे।   कॉन्वेंट तो सपने में नहीं देखा, सरकारी स्कूल में ही पढ़ाई हुई। नाना और नानी से जो पैसा मां को साग सब्जी के लिए मिलता था, वह उसे बचाकर मेरी पढ़ाई में लगा देती थी। मैट्रिक परीक्षा देकर काम के

कौन है यूट्यूबर Nitish Rajput? | नीतीश राजपूत जीवनी, कुल संपत्ति, आयु, प्रेमिका, परिवार और अधिक

                        Image source-twitter  नीतीश राजपूत एक YouTuber, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने टिकटॉक पर अपने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। टिकटॉक पर नीतीश राजपूत के वीडियो प्रेरक और ज्ञानवर्धक होते थे, जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी। लेकिन टिकटॉक अब भारत में बैन हो गया है। अब नीतीश अपने वीडियो यूट्यूब पर शेयर करते हैं। नीतीश राजपूत जीवनी  नीतीश ने टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब विषय पर एक वीडियो बनाया था जो काफी चर्चा में रहा था और इस वजह से नीतीश को काफी पहचान भी मिली थी।  यूट्यूब पर नीतीश के और भी वीडियो हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं।  नीतीश राजपूत ने शिक्षा व्यवस्था पर एक वीडियो बनाया था जो काफी वायरल हुआ था और खूब सुर्खियां बटोर रहा था।   नीतीश राजपूत का बचपन   और सपने  बाकी बच्चों की तरह नीतीश राजपूत बचपन में एक बेहद साधारण से बच्चे हुआ करते थे।  पढ़ने-लिखने की नौकरी पाने वालों में से एक नीतीश कुमार राजपूत में बचपन से ही कुछ बड़ा करने का जज्बा था, उन्हें टीवी देखने का शौक था और वह टीवी पर ज्यादा क्रिकेट देखते थे।  उन्हें शुरू से