सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने ऑफिस को बना डाला बेडरूम, बोलीं- 'बेघर हूं! क्लास पर कब्जा नहीं किया'

 अगर किसी स्कूल में जाएं. तो क्या देखने को मिलेगा? बेंच, कुर्सी, मेज या फिर ब्लैक बोर्ड वगैरह. जाहिर सी बात है स्कूल में और क्या ही देखने मिल सकता है. लेकिन जरा ठहरिए तकिया, गद्दा, बेड, अलमारी और स्टोव ये सब भी स्कूल में देखने मिल सकता है. या कहें मिला है. बिहार के एक स्कूल में प्रिंसिपल ने स्कूल को ही बेडरूम-किचन अपार्टमेंट बना डाला (Bihar principal bedroom in school). साथ ही गृहस्थी का सामान भी जुटा डाला.

 

 स्कूल में पहली से आठवीं तक के करीब डेढ़ सौ बच्चों की क्लास सिर्फ तीन कमरों में चल रही है. ऑफिस का इस्तेमाल बच्चों की क्लास चलाने के लिए भी किया जा सकता था, मगर वहां प्रिंसिपल साहिबा परिवार समेत रह रही हैं. 

सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने ऑफिस को बना डाला बेडरूम,

3 कमरों में 1 से 8 तक की कक्षाएं चल रही हैं

बताया जा रहा है, स्कूल में 150 छात्र-छात्राएं हैं. जो 1 से लेकर 8 तक की क्लास में हैं. जिनकी क्लास अब सिर्फ तीन कमरों में चल रही हैं. क्लास 1-3 तक एक कमरे में, 4-5 दूसरे में और 6-8 तीसरे कमरे में चल रही हैं. इसकी वजह स्कूल में जगह की कमी बताई जा रही है. हालांकि ऑफिस की जगह को स्कूल के काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था लेकिन वहां ‘मजबूर’ बेघर टीचर का बेडरूम है. जहां वो परिवार के साथ पिछले चार महीनों से रह रही हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिंसिपल के घर के कंस्ट्रक्शन का सामान भी क्लास रूम में रखा गया था. यहां तक बच्चों को भी इस काम में लगाया जा रहा था. जिला शिक्षा अधिकारी (District education officer) कपिल देव तिवारी के मुताबिक मामले को संज्ञान में लिया गया है. अगर प्रिंसिपल को दोषी पाया गया तो उन पर कारर्वाई की जाएगी

 

ऑफिस से काम करने का दौर जा चुका है? अब घर से काम करने का दौर है यानी ‘वर्क फ्राम होम’. लेकिन बिहार की एक प्रिंसिपल ने स्कूल को ही घर बना डाला. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के जमुई जिले के बारदौन (बादरौन) में मिडल स्कूल का ये वाक्या है. दरअसल प्रिंसिपल शीला हेम्ब्रम के मुताबिक उनके पास घर नहीं है. वो बेघर हैं, उनका नया घर पास के गांव में बन रहा है.

सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने ऑफिस को बना डाला बेडरूम,

स्कूल की ऑफिस की फोटो वायरल होने के बाद उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि मैंने किसी क्लास में कब्जा नहीं किया है. मैं अपने ऑफिस में रह रही हूं. वायरल तस्वीरों में स्कूल के ऑफिस में फ्रिज, बेड-गद्दा, गैस-स्टोव. यहां तक बाकायदा बक्सा और फ्रिज के ऊपर किसी ‘बड़े काम’ के लिए मिली ट्रॉफी भी देखी जा

 सकती है.

Bharat prime



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

कौन है यूट्यूबर Nitish Rajput? | नीतीश राजपूत जीवनी, कुल संपत्ति, आयु, प्रेमिका, परिवार और अधिक

                        Image source-twitter  नीतीश राजपूत एक YouTuber, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने टिकटॉक पर अपने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। टिकटॉक पर नीतीश राजपूत के वीडियो प्रेरक और ज्ञानवर्धक होते थे, जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी। लेकिन टिकटॉक अब भारत में बैन हो गया है। अब नीतीश अपने वीडियो यूट्यूब पर शेयर करते हैं। नीतीश राजपूत जीवनी  नीतीश ने टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब विषय पर एक वीडियो बनाया था जो काफी चर्चा में रहा था और इस वजह से नीतीश को काफी पहचान भी मिली थी।  यूट्यूब पर नीतीश के और भी वीडियो हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं।  नीतीश राजपूत ने शिक्षा व्यवस्था पर एक वीडियो बनाया था जो काफी वायरल हुआ था और खूब सुर्खियां बटोर रहा था।   नीतीश राजपूत का बचपन   और सपने  बाकी बच्चों की तरह नीतीश राजपूत बचपन में एक बेहद साधारण से बच्चे हुआ करते थे।  पढ़ने-लिखने की नौकरी पाने वालों में से एक नीतीश कुमार राजपूत में बचपन से ही कुछ बड़ा क...

Success Story: 4 साल में 8 जॉइनिंग लेटर ! बिहार के इस लाल ने लगा दी सरकारी नौकरी की लाइन!

 अपनी लगन और मेहनत से 24 वर्षीय रवि रंजन ने अभी तक 8 नौकरियां यथा एसएससी सीजीएल(ऑडिट ऑफिसर), मौसम विभाग(वैज्ञानिक सहायक), डाक विभाग(पोस्टल असिस्टेंट),रेलवे विभाग, कृषि विभाग एवम एसएससी एमटीएस आदि में सफ़लता हासिल कर चुके है! अभी वर्तमान में मौसम विभाग में कार्यरत है! रवि रंजन अभी भी सिविल सेवा यूपीएससी एवम बीपीएससी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है!   बिहार के भोजपुर जिला के बिहिया प्रखंड के तियर गांव निवासी रवि रंजन बिहार एसएससी सीजीएल परीक्षा उत्तीर्ण करके बिहार सचिवालय सेवा के अंर्तगत सामान्य प्रशासन विभाग में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के रूप में चयानित हुए है! पूरे बिहार में 42 वा रैंक है !    Subscribe on YouTube 👉 Bharat prime  अपने प्रखंड से एकलौते अभ्यर्थी के रूप में चयनित होने से पूरे प्रखंड एवम तियर गांव में खुशी की लहर है! इन्होंने अपनी सफ़लता का श्रेय पूरे परिवार, गुरूजन एवम मित्रजन को दिया है जिन्होंने हर समय उनकी मदद की!  रवि रंजन एक किसान परिवार से आते है! इनके पिताजी श्री लालबाबू यादव बहुत ही मेहनती किसान और शिक्षा के लिए तत्पर इंसान है! मुश्...