सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नए साल से पहले जियो का रिचार्ज हुआ 50 रूपए सस्ता , इस रिचार्ज पैक में मिलेगा 50 रुपये का कैशबैक, जानें ऑफर्स !

 जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। अगर आप जियो यूजर हैं तो नए साल से पहले जियो के एक धमाकेदार ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। जियो अपने ग्राहकों को एक सस्ते रिचार्ज प्लान में कैशबैक ऑफर दे रहा है। इस ऑफर के साथ यूजर्स 84 दिन की लंबी वैलिडिटी के साथ डेटा और फ्री कॉलिंग का भी फायदा ले सकते हैं।


Reliance Jio Cheapest Recharge Plan: रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी कंपनी है। जियो समय समय पर अपने करोड़ों यूजर्स के लिए नए नए प्लान्स लाती रहती है। जियो ने मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट को कई कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है। यहां से आप अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी प्लान चुन सकते हैं। जियो के पास कई सारे सस्ते और महंग प्लान्स मौजूद हैं। आज हम आपको एक ऐसे प्लान्स की जानकारी देने वाले हैं जो किफायती दाम में आने के साथ शानदार ऑफर्स भी देता है। 


अगर आप जियो यूजर हैं और एक ऐसा प्लान तलाश रहे हैं जो सस्ता भी और लंबी वैलिडिटी भी मिले तो यह खबर आपके बेहद काम आ सकती है। जियो की लिस्ट में एक ऐसा प्लान मौजूद है जिसमें कंपनी कैशबैक भी ऑफर करती है और साथ ही आपको लंबी वैलिडिटी भी मिलती है। 

 

पैक में मिलेगी 84 दिन की लंबी वैलिडिटी

जियो के जिस कैशबैक प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 866 रुपये का आता है। इसमें आपको 84 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलती है। आप 84 दिन तक किसी भी नेटवर्क में फ्री कॉलिंग की सुविधा उठा सकते हैं। अगर आपको ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है तो उस लिहाज से भी यह प्लान बेहद खास है। 


जियो ग्राहकों को 866 रुपये के प्लान में 168GB डेटा ऑफर करती है यानी आप हर दिन 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें हर दिन आपको 100SMS इस्तेमाल करने के लिए मिलेंगे। इस प्लान की सबसे बड़ी खास बात इस पर मिलने वाला कैशबैक ऑफर है। अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो आपको 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा। 


अगर इस प्लान के एडिशनल ऑफर की बात करें तो दूसरे प्लान की ही तरह इसमें भी जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में जियो ग्राहकों को स्विगी वन लाइट का 3 महीने का सब्स्क्रिप्शन दे रहा है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन है यूट्यूबर Nitish Rajput? | नीतीश राजपूत जीवनी, कुल संपत्ति, आयु, प्रेमिका, परिवार और अधिक

                        Image source-twitter  नीतीश राजपूत एक YouTuber, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने टिकटॉक पर अपने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। टिकटॉक पर नीतीश राजपूत के वीडियो प्रेरक और ज्ञानवर्धक होते थे, जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी। लेकिन टिकटॉक अब भारत में बैन हो गया है। अब नीतीश अपने वीडियो यूट्यूब पर शेयर करते हैं। नीतीश राजपूत जीवनी  नीतीश ने टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब विषय पर एक वीडियो बनाया था जो काफी चर्चा में रहा था और इस वजह से नीतीश को काफी पहचान भी मिली थी।  यूट्यूब पर नीतीश के और भी वीडियो हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं।  नीतीश राजपूत ने शिक्षा व्यवस्था पर एक वीडियो बनाया था जो काफी वायरल हुआ था और खूब सुर्खियां बटोर रहा था।   नीतीश राजपूत का बचपन   और सपने  बाकी बच्चों की तरह नीतीश राजपूत बचपन में एक बेहद साधारण से बच्चे हुआ करते थे।  पढ़ने-लिखने की नौकरी पाने वालों में से एक नीतीश कुमार राजपूत में बचपन से ही कुछ बड़ा करने का जज्बा था, उन्हें टीवी देखने का शौक था और वह टीवी पर ज्यादा क्रिकेट देखते थे।  उन्हें शुरू से

धाकड़ रिपोर्टर Harsh Rajput कैसे बन गए धर्मेन्द्र धाकड़? | कौन है यूट्यूबर Harsh Rajput? | हर्ष राजपूत जीवनी, कुल संपत्ति, आयु , प्रेमिका, परिवार और अधिक

हर्ष राजपूत ( धर्मेंद्र धाकड़ ) जीवनी धर्मेंद्र धाकड़ नाम से लोकप्रिय यूट्यूबर हर्ष राजपूत जिन्होंने आज अपने धाकड़ अंदाज में रिपोर्टिंग के अनोखे अंदाज के जरिए बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारत समेत तमाम हिन्दी जानने और समझने वाले जगहों पर अपनी पहुंच बनाया है। उनका जन्म बिहार के ही एक जिला औरंगाबाद में जन्म हुआ था। हर्ष राजपूत को कोरोना में कटाक्ष और फनी पर आधारित रिपोर्टिंग करके समाज में लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक करना शुरू किए थे। वैसे तो कई वीडियो उनके पॉपुलर हुए लेकिन मुखिया की पिटाई वाले एक वीडियो ने उन्हें बेहद लोकप्रिय कर दिया।    उस समय बिहार में पंचायत चुनाव भी चल रहे थे। ये वीडियो वैसे तो कॉमेडी के रूप में बनाया गया था लेकिन पहली बार देखने पर एक दम वास्तविक लगता है।  जिसके कारण भारत प्रमुख न्यूज़ चैनलों को फैक्ट चेक कर ये बताना पड़ा की ये कोई असली वीडियो नहीं बल्कि फनी विडियो है। ये कोई असली रिपोर्टर नहीं बल्कि लोगों को मनोरंजन के लिए तैयार किया गया था। इस वीडियो के बाद हर्ष राजपूत ने लोगों के लिए एक वीडियो बनाया जिसमें ये बताया गया कि कैसे वो धर्मेन्द्र लचीला से धर्

घर की पानी की टंकी में कचरा जमा है या गन्दी हो गई है, तो इन आसान उपाय से तुरंत साफ़ हो जाएगी

घर की छत पर पानी का टैंक (Home Roof Water Tank): घर की साफ सफाई कई हिस्सों में बटी हुई हैघर की पानी की टंकी में कचरा जमा है या गन्दी हो गई है, तो इन आसान उपाय से तुरंत साफ़ हो जाएगी। कुछ की सफाई आसान होती है। तो कुछ की बहुत कठिन और कुछ चीजों की सफाई रोजाना करना होता है। तो कुछ हफ्ते महीनो में। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगो को सप्ताह में एक ही दिन छूटी का मिलती है। तो वह उसी दिन सब काम निपटाने की सोचते है।           परंतु लिविंग रूम, कीचन, बेडरूम और बाथरूम के अतिरिक्त घर पर एक चीज ऐसी भी है, जिसकी नियमित साफ सफाई होना बहुत जरूरी है। हर घर की छत पर पानी का टैंक (Home Roof Water Tank) होता है। जो पूरे घर में पानी सप्लाय करता है। इसने करीब 500 से 1000 लीटर पानी स्टोर किया जा सकता है।               इस टैंक में रोज पानी भरते है। जिसका उपयोग बर्तन, कपड़े धोने, नहाने जैसे कामों को करने के लिए किया जाता है। जब पुरे घर का पानी उस टैंक से आना है, तो उसकी सफाई बहुत जरुरी है। ऐसे बहुत कम व्यक्ति ही होते हैं, जो नियमित समय पर पानी टंकी की सफाई अच्छे से करते होंगे, क्योंकि उन्हें ये नहीं पता