सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इण्डिया और रोहित शर्मा पर टूटा दुखों का पहाड़, यह तूफानी खिलाड़ी बीमार !

 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है, जिसका पहला मुकाबला न्यूजीलैंड ने जीत लिया। कीवियों ने अंग्रेजों को धूल चटाते हुए 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। अब सभी की नजरें होने वाले मैचों पर टिकी हैं। दो वर्ल्ड कप जीतने वाला भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, जिसके रोहित एंड कंपनी और कंगारूओं के खिलाड़ी अभ्यास कर खूब पसीना बहा रहे हैं।

दोनों टीमों के बीच होने वाला मैच काफी रोमांचक होने वाला है, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम को झटका देने वाली खबर सामने आई है, जिसे पढ़कर आप भी माथा पकड़ लेंगे। ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए चेन्नई पहुंचे ही भारत के धुरंधर खिलाड़ी शुममन गिल डेंगू बीमारी से पीड़ित हो गए हैं, जिनके खेलने पर अब सवाल खड़ा हो गया है। ये भारतीय टीम के लिए करारा झटके से कम नहीं है। अब उनके जगह ईशान किशन ओपनिंग करते नज़र आ सकते हैं।

 

भारत का यह खिलाड़ी बीमारी से पीड़ित


विश्व कप के 8 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ीकी लिस्ट में शामिल शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हो गए हैं। अगर ऐसे में उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना काफी मुश्किल लग रहा है।

 

 शुभमन गिल काफी दिनों से अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं, जिनका ना खेलना भारतीय फैंस और टीम के मनोबल में खामोशी पैदा करेगा। इतना ही नहीं गिल अगर बाहर होते हैं तो ये टीम के लिए किसी बड़े झटके की तरह साबित होगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को मेडिकल टेस्ट किया कराया जाएगा, जिसमें उनके खेलने की तस्वीर साफ होगी।


शुभमन गिल का तूफानी प्रदर्शन


भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाजों में में गिने जाने शुभमन गिल के लिए साल 2023 किसी वरदान की तरह साबित हुआ। गिल ने अपने सभी प्रारूपों में अपने शानदार प्रदर्शन से कई लोगों को प्रभावित करने का काम किया है। इसलिए सभी को उम्मीद है कि 2023 विश्व कप अभियान में टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण प्रदर्शन कर सकते हैं।


इतना हीन हीं वे अंतर्राष्ट्रीय वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 2 स्थान पर काबिज हैं। गिल ने 20 वनडे मैचों में 72.35 की शानदार औसत से 1,230 रन बनाने का काम किया है। उन्होंने 2023 में पांच वनडे शतक और इतने ही अर्धशतक लगाकर फैंस का दिल जीतने का काम किया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

कौन है यूट्यूबर Nitish Rajput? | नीतीश राजपूत जीवनी, कुल संपत्ति, आयु, प्रेमिका, परिवार और अधिक

                        Image source-twitter  नीतीश राजपूत एक YouTuber, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने टिकटॉक पर अपने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। टिकटॉक पर नीतीश राजपूत के वीडियो प्रेरक और ज्ञानवर्धक होते थे, जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी। लेकिन टिकटॉक अब भारत में बैन हो गया है। अब नीतीश अपने वीडियो यूट्यूब पर शेयर करते हैं। नीतीश राजपूत जीवनी  नीतीश ने टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब विषय पर एक वीडियो बनाया था जो काफी चर्चा में रहा था और इस वजह से नीतीश को काफी पहचान भी मिली थी।  यूट्यूब पर नीतीश के और भी वीडियो हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं।  नीतीश राजपूत ने शिक्षा व्यवस्था पर एक वीडियो बनाया था जो काफी वायरल हुआ था और खूब सुर्खियां बटोर रहा था।   नीतीश राजपूत का बचपन   और सपने  बाकी बच्चों की तरह नीतीश राजपूत बचपन में एक बेहद साधारण से बच्चे हुआ करते थे।  पढ़ने-लिखने की नौकरी पाने वालों में से एक नीतीश कुमार राजपूत में बचपन से ही कुछ बड़ा क...