Janmashtami 2023 Date: क्या दो दिन मनायी जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी, जानें सही डेट, पूजन विधि और शुभ मुहूर्त
Krishna Janmashtami Pooja : रक्षा बंधन के बाद अब कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोगों में संशय बना हुआ हैं। कुछ का मानना है की इस बार 6 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी हैं तो कुछ 7 सितंबर को जन्माष्टमी का त्योहार मानने की बात कह रहे हैं।
इस पर आचार्य सागर वत्स का कहना हैं कि हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। यह भी बताया की पंचांग के अनुसार इस वर्ष भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 6 सितंबर, दोपहर 3 बजकर 37 मिनट से शुरू हो रही है और अगले दिन यानी 7 सितंबर को शाम 4 बजकर 14 मिनट पर खत्म होगी।
जन्माष्टमी पूजन विधि
सुबह उठकर स्नान कर लें और घर और मंदिर की सफाई करें। इसके बाद घर के मंदिर में घी का दीप जलाएं। अब सभी देवी-देवताओं का जल से अभिषेक करें और भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की उपासना करें। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जन्मे के बाद लड्डू गोपाल को झूले में बैठाया जाता है। लड्डू गोपाल को झूला झूलाएं और अपनी इच्छा अनुसार बाल गोपाल को भोग लगाएं। श्री कृष्ण की सेवा अपनी संतान की तरह करें। इस दिन रात के समय श्री कृष्णा के बाल स्वरूप की पूजा का विशेष महत्व होता है, क्योंकि भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात के समय हुआ था। लड्डू गोपाल को माखन मिश्री का भोग लगाएं। फिर श्री कृष्ण जी की आरती करें।