बहुत दिनों तक चर्चा में रहे ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) केस में एक नाटकीय मोड़ आया है. आलोक ने पत्नी पर लगाए गए सभी आरोप वापस ले लिए हैं. सोमवार को वो जांच कमेटी के सामने ज्योति मौर्य के खिलाफ साक्ष्य पेश करने पहुंचे थे. मगर, जांच कमेटी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत पत्र वापस ले ली.
पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य (PCS Officer Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य के विवाद में एक नाटकीय मोड़ आया है. आलोक ने पत्नी पर लगाए गए सभी आरोप वापस ले लिए हैं. हालांकि, उन्होंने इसकी कोई वजह नहीं बताई है. मीडिया ने उनसे इस बारे में कई बार सवाल किए.
दरअसल, सोमवार को आलोक जांच कमेटी के सामने ज्योति मौर्य के खिलाफ साक्ष्य पेश करने पहुंचे थे. वो अपर आयुक्त अमृत लाल बिंद के सामने पेश हुए और जांच कमेटी के दफ्तर में करीब आधे घंटे तक मौजूद रहे. उन्होंने जांच कमेटी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत पत्र वापस ले लिया.
आप क्या सोचते हैं अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कीजिए।