YouTuber Manish Kashyap तमिलनाडु के मदुरई जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप को बिहार लाया गया है। यूट्यूबर मनीष कश्यप इस समय बेतिया में है। बेतिया व्यवहार न्यायालय में उसकी पेशी होगी। यूट्यूबर मनीष कश्यप के बेतिया पहुंचने की पुष्टि एसडीपीओ महताब आलम ने की है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन से लेकर कोर्ट तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हुए हैं।
यूट्यूबर मनीष कश्यप को बिहार लाया गया है। मनीष कश्यप बेतिया पहुंच चुका है। बेतिया व्यवहार न्यायालय में उसकी पेशी होगी। मनीष पर मझौलिया में स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक से बदसलूकी और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज है। यूट्यूबर मनीष कश्यप के बेतिया पहुंचने की पुष्टि एसडीपीओ महताब आलम ने की है।
मनीष तमिलनाडु की सेंट्रल जेल मदुरई में करीब चार महीने से बंद थे। तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों पर हमले की फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में मनीष कश्यप चेन्नई के मदुरई जेल में बंद थे।
29 मार्च को तमिलनाडु ले गई थी चेन्नई पुलिस
17 मार्च 2023 को मझौलिया पुलिस ने कांड संख्या 193/21 में न्यायालय से कुर्की जब्ती का आदेश प्राप्त किया था। 18 मार्च को सुबह कुर्की करने के लिए पुलिस पहुंची भी थी। उसी दौरान मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया था, क्योंकि तमिलनाडु के फर्जी वीडियो मामले में बिहार आर्थिक अपराध इकाई की पुलिस जांच कर रही थी। इसके बाद 29 मार्च को चेन्नई पुलिस मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले गई। तब से यूट्यूबर मदुरई जेल में बंद थे।