समस्तीपुर :- बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाई जाने वाली किताब में एक बड़ी गलती सामने आई है। जिसमें राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को उल्टा छापा दिखाया गया है। बिहार स्टेट टेक्सटबुक पब्लिशिंग कॉरपोरेशन (BSTBPC) ने सातवीं कक्षा की किताब में ये गलती की है।
जानकारी के अनुसार कक्षा सातवीं की संस्कृत की किताब में चतुर्थ: पाठ: “स्वतंत्रता दिवस:” में पृष्ठ संख्या-26 पर इस गलती को नोटिस किया गया है। किताब में तिरंगा को गलत दर्शाया गया है जिसमें ध्वज के शीर्ष पर हरे रंग के साथ देखा गया है और नीचे केसरिया रंग छाप दिया है।
अब इसे लेकर देश भर में बवाल मच गया है।