Manish Kashyap News: मनीष कश्यप पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज होगी , तमिलनाडु की जेल में बंद है सच तक न्यूज़ एंकर
मनीष कश्यप को तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले के फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वह इस समय तमिलनाडु की जेल में बंद है. मनीष कश्यप पर NSA लगा दिया गया है जिसकी सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में हो रही है।
Manish Kashyap News: बिहार के सच तक न्यूज़ चैनल के यूट्यूब एंकर मनीष कश्यप की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी 10 अप्रैल को सुनवाई होने वाली है. यूट्यूबर ने अपनी याचिका में सभी मामलों को एक साथ मर्ज करने की और एक ही जगह सुनवाई करने अपील की है. मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष उल्लेखित किया गया था.
Image source - Googleमनीष कश्यप के खिलाफ बिहार पुलिस और तमिलनाडु पुलिस ने मामला दर्ज किया था. सच तक न्यूज़ एंकर मनीष कश्यप पर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है. उसने 18 मार्च को आत्मसमपर्ण किया था. तब से मनीष कश्यप न्यायिक हिरासत में है.
मनीष इस समय वह तमिनाडु जेल में बंद है. तमिलनाडु पुलिस ने मनीष पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत भी मामला दर्ज किया है. जिसके खिलाफ़ मनीष कश्यप के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई आज हो रही है। एनएसए उस व्यक्ति के पर लगाया जाता, जिससे राष्ट्र की सुरक्षा या सद्भाव को खतरा हो या खतरे की आशंका हो. इस कानून के तहत किसी व्यक्ति को 12 महीने तक न्यायिक हिरासत में रखा जा सकता है. इस कानून को वर्ष 1980 में बनाया गया था.