अभिनेता अक्षय कुमार ने एक विज्ञापन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह डिजिटल ग्लोब पर चलते दिखाई दे रहे हैं।
Image source-Googleइस पर सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं। लोगों का कहना है कि अक्षय कुमार वीडियो में भारत के नक्शे पर पैर रखे हुए हैं, बता दें ये पहला मौका नहीं जो अक्षय कुमार पर इस तरह का हुआ है इससे पहले साल 2017 लॉर्ड्स में महिला क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच संपन्न हुआ। इस मौके पर भारतीय टीम की हौसला अफजाई करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी मौजूद थे।
अक्षय तिरंगा पकड़ कर टीम को चीयर करने में इतने मशगूल हो गए कि भूल ही गए कि उनके हाथ में जो तिरंगा हो, वो उन्होंने उलटा पकड़ा हुआ है। हुआ है। इससे पहले जो देश का अपमान है। अब अक्षय कुमार के खिलाफ शिकायत भी की गई है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ पेंड्रा निवासी अधिवक्ता वीरेंद्र पंजाबी ने जिले के पुलिस कप्तान समेत गृह मंत्रालय को पत्र पोस्ट कर मामले की शिकायत की है। अपनी शिकायत में वकील वीरेंद्र पंजाबी ने लिखा है कि अक्षय कुमार ग्लोब पर बने भारत के मानचित्र पर जूता पहनकर खड़े हैं, जो देश का अपमान है।
बता दें कि पिछले दिनों ही दिनों अक्षय कुमार एक अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस का प्रचार करते नजर आए थे। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इस वीडियो में एक्टर मूविंग ग्लोब के ऊपर चलते हुए दिखाई दिए थे। तभी वीडियो में एक ऐसा सीन देखने को मिला जिसमें उनके पैर के नीचे भारत का मैप होता है। इसी विज्ञापन की वजह से एडवोकेट वीरेंद्र पंजाबी ने अक्षय कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। साथ ही एक्टर पर भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है।