बिहार रोहतास जिला के रातों रात वायरल होने वाली सलोनी की कहनी
साफ-सफाई को ध्यान रखने के लिए इस स्कूल में पढ़ने वाला हर बच्चों को ड्रेस में और समय पर स्कूल पहुंचना होता है, बिहार के यह सरकारी स्कूल का पूरे बिहार में अलग ही पहचान है। इसी स्कूल में सलोनी कुमारी भी पढ़ती है।इस स्कूल में क्लास शुरु होने से पहले चेतना सत्र शुरू होता है, चेतना सत्र में बच्चों से अलग-अलग तरह के एक्टिविटीज कराया जाता है, व्याम, देश विदेश के खबर, जेनर नॉलेज इत्यादि इत्यादि के बड़े में बताया जाता है बच्चों को स्कूल में क्या-क्या पढ़ाई होगा उसके बड़े में भी चेतना सत्र में ही बताया जाता है।कुछ दिन पहले चेतना सत्र के दौरान ही सलोनी ने शराब बंदी पर और शराब पीने वाले के ऊपर गाना गाकर बच्चों को सुना रही थी उसी दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने उसका वीडियो बनाकर अपने फेसबुक पेज पर डाल दिए और सलोनी का गाना रातों रात पूरे बिहार में आग की तरफ फैल गया और अगले दिन जब वहां मीडिया के लोग पहुंचते हैं और स्कूल को दिखाते हैं साथ- साथ में सलोनी का भी इंटरव्यू लेते हैं यह इंटरव्यू लोगों को इतना प्रसन्न आया कि 2 दिन में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा फिर क्या था सलोनी और तेजी से वायरल हो गई उसके बाद मीडिया के हुजूम उसके घर पर लगने लगा।
इंटरव्यू के दौरान सलोनी के मां बताती है कि सलोनी के घर कच्चे और खपरे की है जब बरसात के दिन होता है तो घर में पानी भर जाता है और ऊपर से पानी टपकता है, पूरे परिवार सारी रात जाग कर सुबह होने का इंतजार करते हैं भावुक होकर सलोनी के मां ये सारी बात बताई। सलोनी की मां दूसरे के खेत में मजदूरी करती है और पिता भी मजदूरी करते हैं । इसके परिवार वालो के पास एक भी कट्ठा जमीन नहीं है और घर भी सरकारी जमीन में बना हुआ है।