PM Modi Mother Heenaben Passed Away News in Hindi: पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन शुक्रवार तड़के अहमदाबाद के अस्पताल में हो गया। हीराबेन की उम्र 100 साल थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Image source -AniPM ने बीते 18 जून को मां के 100वें जन्मदिन पर बचपन से जुड़ी तमाम यादों को भी लोगों के साथ साझा किया था.
अपने जीवन से जुड़े प्रंसगों के जरिए पीएम मोदी ने यह भी साफ किया था कि आखिर मां हीरा बा उनके साथ कभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में क्यों नहीं दिखती थीं? दरअसल, गाहे-बगाहे सोशल मीडिया समेत दूसरे मंचों पर यह चर्चा होती रहती थी कि पीएम मोदी के साथ उनके सरकारी आवास में मां क्यों नहीं रहतीं? या फिर हीरा बा अपने प्रधानमंत्री बेटे के संग कभी किसी कार्यक्रम नजर क्यों नहीं आईं?