आए दिन बिहार के सरकारी स्कूल को बदनाम करने वाली वीडियो और खबरें आते रहती है लेकिन इस बार एक अच्छी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे
टीचर्स ऑफ बिहार की ओर से इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि बच्चों के संग कुछ पल तो बिताएं. आप अपने सारे गम भूल जायेंगे. बच्चों के संग बिताए कुछ मस्ती भरे पल शिक्षिका खुशबू कुमारी की है.
रिपोर्ट: भारतप्राइम.कॉम
बिहार में शिक्षा के स्तर को लेकर बहुत बार सवाल खड़ा किया जाता है. खासकर शिक्षकों के पढ़ाने के सवाल पर भी सवाल लगते रहता है और गाहे-बगाहे वीडियो भी वायरल होते रहता है. लेकिन आज आपको एक ऐसे वायरल वीडियो से रूबरू कराते हैं जो शिक्षक के बच्चों को पढ़ाने की मजेदार शैली आपको गदगद कर देगा. दरअसल, क्लास रूम में बच्चे कभी बोर फील न करे, इसके लिए कई टीचर्स अपनी क्लास को मजेदार और मनोरंजक बनाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. बांका की एक शिक्षिका ने कुछ ऐसा ही करती दिखी.
यह बांका जिले के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय कठौन की वीडियो है. इस स्कूल की शिक्षिका खुशबू कुमारी बच्चों को अनोखे तरीके से पढ़ाई कराती हैं. इसमें टीचर बच्चों के साथ मिलकर जमकर डांस करती दिख रही है. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मूल रूप से कटोरिया के राणा नगर की रहने वाली शिक्षिका खुशबू कुमारी के पति मनीष कुमार आनंद भी शिक्षक हैं. वे भी कटोरिया के एक स्कूल में नौकरी करते है. न्यूज 18 लोकल से बातचीत के दौरान खुशबू कुमारी ने बताया कि पिछले 10 साल वह बच्चों को पढ़ा रही हैं. शुरू से ही वह खेल-कूद के माध्यम से बच्चों को पठन-पाठन करा रही हैं. पहले वह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करती थीं, लेकिन चहक प्रशिक्षण के बाद कुछ वीडियो को शेयर करना शुरू किया है.
बच्चों में देखती हूं अपनी बेटी जी
शिक्षिका खुशबु कहती हैं कि खुश रहना और लोगों को खुश रखना, ये मेरे स्वाभाव में है. हर बच्चे में वह अपने बच्चे की छवि देखती है. क्लास में कोई बच्चा बोर न हो, इसका वह पूरा ध्यान रखती है. स्कूल के प्राचार्य तुलसी दास ने बताया कि बच्चों को यहां मनोरंजक अंदाज में शिक्षा दी जाती है. कक्ष एक और दो के बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए इस तरह के प्रयास का शानदार असर दिख रहा है. लगभग बच्चे हर रोज स्कूल आ रहे हैं.