Best T20 Team: अर्शदीप पहले ही वर्ल्ड कप में टीम ऑफ द टूर्नामेंट में, सबसे ज्यादा भारत-इंग्लैंड के इतने खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट में ओपनर के तौर पर इंग्लैंड की सलामी जोड़ी को शामिल किया। टीम में एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ओपनिंग का मोर्चा संभालते दिखेंगे। हेल्स और बटलर दोनों इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में दिखे हैं।
स्टार स्पोर्ट्स की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में वर्ल्ड कप की कुछ बेहतरीन टीमों के कुछ शानदार खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में शामिल किया है। टीम में सबसे ज्यादा भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं। इन दोनों टीमों के तीन-तीन खिलाड़ी हैं। वहीं, पाकिस्तान के दो खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ी हैं।
टीम ऑफ द टूर्नामेंट में ओपनर के तौर पर इंग्लैंड की सलामी जोड़ी को शामिल किया। ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर की टीम में एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ओपनिंग का मोर्चा संभालते दिखेंगे। हेल्स और बटलर दोनों इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में दिखे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 169 का लक्ष्य बिना कोई विकेट गंवाए हासिल करवा दिया था।
मध्यक्रम की जिम्मेदारी इस टूर्नामेंट में भारत के दो सबसे मजबूत बल्लेबाजों को दी गई है। विराट कोहली और सूर्यकुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारतीय टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में इन दोनों का अहम किरदार रहा था। कोहली ने इस टूर्नामेंट में छह मैचों में 98.67 की औसत और 136.41 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए। वह टी20 वर्ल्ड कप के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
वहीं, सूर्यकुमार यादव ने इस विश्व कप में छह मैचों में 59.75 की औसत और 189.68 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए। वह फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में तीसरे नंबर पर हैं। इसके बाद पांचवें नंबर पर स्टार स्पोर्ट्स ने ग्लेन फिलिप्स को चुना है। फिलिप्स ने इस विश्व कप में एक शतक भी जड़ा था। उन्होंने वर्ल्ड कप में पांच मैचों में 158.27 के स्ट्राइक रेट से 201 रन बनाए।
जिम्बाब्वे के शानदार ऑलराउंडर सिकंदर रजा को भी स्टार स्पोर्ट्स की बेस्ट टीम में जगह मिली है। रजा ने आठ मैचों में 219 रन बनाए। साथ ही 10 विकेट भी लिए। पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान को भी टीम में शामिल किया गया है। शादाब ने पूरे वर्ल्ड कप में कुछ बेहतरनी परफॉर्मेंस दिए। शादाब ने सात मैचों में 98 रन बनाए और 10 विकेट भी लिए। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे और इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज मार्क वुड भी स्टार स्पोर्ट्स टीम ऑफ द टूर्नामेंट में हैं।
नॉर्त्जे ने पांच मैचों में 11 विकेट लिए। 10 रन देकर चार विकेट उनका बेस्ट परफॉर्मेंस रहा। वहीं, वुड ने चार मैचों में नौ विकेट लिए। चोट की वजह से वह सेमीफाइनल और फाइनल में टीम का हिस्सा नहीं थे। पाकिस्तान के स्टार बॉलर शाहीन अफरीदी को भी स्टार स्पोर्ट्स ने प्लेइंग-11 में जगह दी। शाहीन शुरुआती कुछ मैचों में बेरंग दिखे। हालांकि, बाद में उन्होंने वापसी की और फाइनल समेत सात मैचों में 11 विकेट लिए। 32 रन पर तीन विकेट उनका बेस्ट परफॉर्मेंस रहा।
भारत के बाएं हाथ के उभरते तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स की टी20 टीम ऑफ द टूर्नामेंट के हिस्सा हैं। यह अर्शदीप का पहला विश्व कप है और उन्होंने अपने पहले ही वर्ल्ड कप में यह उपलब्धि हासिल की। अर्शदीप ने छह मैचों में 7.80 की इकोनॉमी रेट और 12 के स्ट्राइक रेट से 10 विकेट लिए। 32 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। अर्शदीप ने स्विंग से दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान किया।
Image source- social media