हरिहर क्षेत्र के नाम से मशहूर बिहार का सोनपुर मेले में कवयित्री अनामिका अंबर को कविता पाठ से रोके जाने को लेकर बवाल मचा है। अनामिका अंबर ने आरोप लगाया है कि उन्हें समारोह स्थल पर जाने ही नहीं दिया गया। जबकि वह कार्यक्रम से 10 घंटे पहले पहुंच चुकी थी। कहा जा रहा है कि सरकार के इशारों पर यह काम किया गया है।
Image source-Twitter26 दिसंबर को अनामिका जैन अंबर आ रही हैं पटना
अनामिका अंबर को कविता पाठ करने से इसलिए रोक दिया गया, क्योंकि यूपी में वह योगी आदित्यनाथ को लेकर कई कविताएं बना चुकी हैं। उनकी सबसे हिट कविता यूपी में बाबा बा... है। अनामिका अंबर वापस लौट गईं तो भाजपा आगे आई।
पार्टी अब बिहार सरकार को जवाब देने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर काव्य पाठ कराने के लिए 26 दिसंबर को अनामिका अंबर को बुला रही है। पार्टी के कला संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वरुण सिंह कहते हैं कि अनामिका अंबर को पटना में सम्मानित किया जाएगा।