Sonpur Mela : इसी स्थान पर मौजूद हैं भगवान विष्णु और शंकर, जानें हरिहर क्षेत्र मेले की कहानी
सोनपुर: बिहार की राजधानी पटना से महज 20 किलोमीटर दूर सोनपुर में विश्व प्रसिद्ध पशु मेलालगता है. सोनपुर का यह मेला (Sonpur Mela 2022) सिर्फ बिहार का सबसे बड़ा मेला ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला (sonepur mela largest animal fair of bihar) माना जाता है. एक समय था जब कहा जाता था कि इस मेले में सुई से लेकर हाथी तक बिकता है.