कौन है कविता चावला, जो बनीं KBC 14 की पहली करोड़पति, 10वीं के बाद पिता ने आगे पढ़ाने से कर दिया था इनकार
Kaun Banega Crorepati 14 दसवीं कक्षा के बाद जिस बेटी को पिता ने आगे पढ़ाने से इनकार कर दिया था वह अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 14 में पहली करोड़पति बन गईं हैं। मुंबई के कोल्हापुर की रहने वालीं 45 साल की हो चुकी कविता चावला एक गृहणी है।
पिता ने 10 वीं के बाद नहीं चाहते थे पढ़ाना
10 वीं कक्षा के बाद जिस बेटी को पिता ने आगे पढ़ाने से इनकार कर दिया था, वह अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 14 में पहली करोड़पति बन गईं हैं। मुंबई के कोल्हापुर की रहने वालीं 45 वर्षीय कविता चावला एक हाउसवाइफ हैं। कविता ने बताया कि केबीसी में जाना उसका सपना था और इस सपने को पूरा करने में उसे 21 साल और 10 महीने लगे। कविता चावला ने बताया कि वह अपनी शिक्षा पूरी करना चाहती थी लेकिन उसके पिता दसवीं कक्षा के बाद उसे आगे पढ़ाने के लिए तैयार नहीं थे। शादी से पहले बारहवीं कक्षा को पास कर पाई क्योंकि उसके टीचर ने उसकी पढाई के लिए उसके पिता से आगे पढ़ाने कि मांग की थी।
केबीसी की तैयारी कैसे की थी कविता चावला ने?
कविता चावला ने कहा, 'केबीसी' जब से शुरू हुआ है तब से मैं शो में जाना चाहती थी और यह मेरा सपना बन गया था। "मैं अपने बेटे विवेक को घर पर पढ़ाती थी मैंने उसे केजी से आठवीं कक्षा तक घर में पढ़ाया है। इसके साथ -साथ मैं शो की तैयारी भी करती थी। उसने आगे कहा, जब मैं अपने बेटे को पढ़ाती तो उसके साथ मैं भी पढ़ती थी और मुझे पता था कि ज्ञान भविष्य में मेरी मदद जरूर करेगा। मैं अपने घर के कामों को पूरा करने के बाद कुछ समय वर्तमान के बारे में अपडेट रहने के लिए पढ़ती थी। Image source-google