12वीं किस्त के लिए किसान इंतजार कर रहे हैं। इस किसत के 2 हजार रुपये अगस्त से नवंबर के बीच किसानों के खाते में ट्रांसफर होने हैं। सरकार की तरफ से तय की गई ई-केवाईसी की डेडलाइन भी निकल गई है। दी गई जानकारी अच्छी लगती है तो कॉमेंट करके बताएं
टीचर्स डे यानी 5 सितंबर तक आ जाएंगे 2 हज़ार रुपए!
पीएम किसान योजना पर जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता (Dr Arun Kumar Mehta) ने बताया कि केवल आधार से जुड़े खाते में ही 12वीं किस्त को ट्रांसफर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 सितंबर तक सभी किसानों के खाते में योजना से जुड़ी रकम ट्रांसफर होने की उम्मीद है। आपको बता दें सरकार का इस समय खास फोकस अपात्र लाभार्थियों को मिलने वाला लाभ बंद करना और पैसे की रिकवरी करना है।
अब इस योजना में रिकवरी पर अब ज्यादा जोर है
केंद्र सरकार ने योजना के लिए ई-केवाईसी (e-kyc) जरूरी किया है, तब से इसके लाभार्थियों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। अगस्त से नवंबर 2021 के बीच मिलने वाली 9वीं किस्त 11.19 करोड़ किसानों को मिली थी। इसके बाद दिसंबर 2021 से मार्च 2022 के बीच मिलने वाली 10वीं किस्त करीब 11.15 करोड़ किसानों को मिली। 11वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या में घटकर 10.92 करोड़ पर आ गई।
तीन किस्तों में सालाना मिलते हैं 6 हजार रुपए
केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना को किसान की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए शुरू किया गया था। इसमें पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं, जो कि 2-2 हजार की तीन किस्तों में मिलते हैं। सरकार की तरफ से पहले भी जानकारी दी गई कि इस बार बिना ई-केवाईसी पूरी हुए किस्त नहीं दी जाएगी। दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें। Image source-google