पिछले काफ़ समय से ऋषभ पंत खराब फॉर्म से गुजर रहे है। ऐसा नहीं है की वो खेल नही पा रहे लेकिन खराब सॉर्ट की वजह से ही हर बार आउट हो जाते है और उसका परिणाम बादमे टीम को भुगतना पड़ता है। उसी के बीच भारतीय पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान सामने आया है।
भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर जारी बीच बहस पर अपना पक्ष रखा है और कहा कि वह चाहते हैं कि अनुभवी कार्तिक खेले, क्योंकि पंत भारत के मौजूदा T20I सेटअप में फिट नहीं बैठते हैं। भारत ने एशिया कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले से की थी। इस मैच में दिनेश कार्तिक को मिला था, जबकि पंत को बाहर रखा गया था।
इसके अलावा चेतश्वर पुकारा ऋषभ पंत की साइड रहे और कहा की “मुझे लगता है कि उन्हें पंत के साथ रहना चाहिए अगर वे उसका समर्थन करना चाहते हैं। आप हर गेम में टीम नहीं बदल सकते हैं। अगर उन्हें डीके को खिलाना था, तो उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ गेम खेलना चाहिए था। इसलिए मुझे लगता है कि वे पंत के साथ जारी रखेंगे”
रोबिन उथप्पा ने आगे कह की “मेरे विचार हमेशा एक जैसे रहे हैं। मुझे लगता है कि डीके को खेलना चाहिए क्योंकि वह एक फिनिशर है। आपको वह भूमिका निभाने के लिए उसकी जरूरत है। दीपक हुड्डा को आप 5वें नंबर की भूमिका निभाने के लिए ले सकता है, जो ऋषभ इस समय निभा रहा है। क्योंकि आपको सोचना होगा कि ऋषभ को टी20 क्रिकेट में सफलता तब मिली है, जब वह शीर्ष चार में बल्लेबाजी करता है।”
अब देखना यह होंगा की रोबिन उथप्पा के इस बयान के बाद ऋषभ पंत के सिलेक्शन में क्या फर्क पड़ता है। सभी के हिसाब से अब थोड़े समय तक ऋषभ पंत को आराम दे कर उसका नया विकल्प ढूंढने लगना चाहिए। और उसके विकल्प की बात करे तो राहुल, और दिनेश कार्तिक दोनो ही फिलहाल फिट बैठ रहे है।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें। आप अपनी राय कॉमेंट करके बताइए।