Jio, Vi, Airtel अब सबका रिचार्ज 28 नहीं 30 दिन का होगा, Trai ने दिया सख्त निर्देश।
हालांकि इससे पहले भी जनवरी और अप्रैल महीने में ट्राई ने निर्देश दिया था लेकिन टेलीकॉम कंपनियों ने एक न सुनी और कोई न कोई बहाना बना ट्राई को भ्रमित कर दिया।
लेकिन इस बार ट्राइ ने सिर्फ निर्देश नही बल्कि सख्त आदेश दिया है।
TRAI ने देश के लीडिंग टेलीकॉम नेटवर्क्स के लिए एडवाइजरी जारी की थी जिसमे कहा गया था कि सभी टेलीकॉम नेटवर्क कंपनी के पास कम से कम एक ऐसा प्लान मौजूद होना ही चाहिए जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों की हो।
ट्राई के तरफ से ये निर्देश ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए पेश किया था। पहले सभी टेलीकॉम नेटवर्क्स के पास 28 दिनों की वैलिडिटी वाले पैक्स मौजूद थे। लेकिन, TRAI के निर्देशानुसार अब टेलीकॉम कंपनियों को कम से कम एक ऐसा रिचार्ज प्लान अपने पास रखना ही होगा जिसकी वैलिडिटी 28 के जगह 30 दिनों की है। 28 दिनों के वैलिडिटी वाले प्लान्स के वजह से ग्राहकों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था।
उन्हें एक ही महीने में 2 बार रिचार्ज कराना पड़ता था। बता दें 30 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान के साथ अब टेलीकॉम कंपनियों को एक ऐसा प्लान भी अपने पास रखना होगा जिसपर हर महीने 1 ही तारीख को रिचार्ज कराया जा सके। TRAI ने आगे बताया की अगर एक महीने में रिन्यू की तारीख उपलब्ध नहीं है, तो प्लान रिन्यू की तारीख महीने की आखिरी तारीख होगी।