ये वायरल वीडियो 2011 का है। रणबीर अपनी फिल्म 'रॉकस्टार' प्रमोट करने के लिए कुणाल विजयकर के शो 'द फूडी इन टाइम्स नाव' पर पहुंचे थे। यहां रणबीर अपने फूड हैबिट्स के बारे में बता रहे थे। यानी उन्हें खाने में क्या पसंद है, क्या नहीं! इस बातचीत में उन्होंने कुणाल से बात करते हुए कहा-
''मुझे चिकन कुछ खास पसंद नहीं है। मुझे लगता है कि चिकन नॉन-वेजेटेरियन लोगों का सोया है। मैं मटन, पाया, बीफ और लाल मास खाना पसंद करता हूं. मुझे बीफ बहुत पसंद है।''
रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज़ पर है। प्रमोशन चल रहा है। इस सब के बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें रणबीर खुद को बड़ा 'बीफ' प्रेमी बता रहे हैं। गाय और भैंस दोनों के ही मांस को अंग्रेज़ी में Beef कहा जाता है।
Brahmastra ट्विटर पर ट्रेंड करता रहता है। हाल ही में करण जौहर और आलिया भट्ट के बयान के बाद फिल्म के खिलाफ ट्रेंड चलाया गया। रणबीर का वायरल हो रहा वीडियो फिल्म ‘रॉकस्टार‘ के प्रमोशन के दौरान का है। वो अपने पसंदीदा खाने पर बात करते हैं और कहते हैं कि बीफ खाना उन्हें पसंद है। रणबीर का यह वीडियो सामने आते ही एक वर्ग ने विरोध करना शुरू कर दिया।
इस बीच अब रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है। रणबीर ने 11 साल पहले एक शो के लिए इंटरव्यू दिया था जिसमें वो कहते हैं कि उन्हें बीफ खाना पसंद है। रणबीर के इस वीडियो क्लिप के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स फिर से बायकॉट ब्रह्मास्त्र की मांग करने लगे।
सिनेमा घरों में 9 सितंबर 2022 को रणबीर और आलिया की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज होने जा रही है। सोशल मीडिया पर लेकिन इसका बायकॉट (BoycottBrahmastra) शुरू हो गया है। Image source-google