बिहार के मुंगेर में मिड-डे-मील में गड़बड़ी,थाली लेकर SDO के दफ्तर में पहुंच गईं छात्राएं, बोली क्या है सर हम...
आप बिहार के किसी भी सरकारी विद्यालय में चले जाएं मिड-डे-मील को लेकर शिकायत सुनने को मिल जाएगी। हालांकि एक सच ये भी है कि जहां स्कूल के अन्य शिक्षक जहां इसे लेकर शिकायत करते नजर आएंगे वहीं स्कूल के हेड मास्टर साहब आपको इसके तारीफ़ करते नजर आएंगे।
मुंगेर के एक स्कूल की छात्राएं मिड-डे-मील की शिकायत को लेकर एसडीओ दफ्तर पहुंच गईं। अब इस मामले की जांच की जा रही है। एसडीओ ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई होगी।
मुंगेर- मिड-डे-मील में गड़बड़ी,थाली लेकर SDO के दफ्तर में पहुंच गईं छात्राएं।बोली क्या है सर हम भी इंसान है ये क्या खाना परोसा जा रहा है।
इस मामले में एसडीओ ने एमडीएम प्रभारी, स्कूल के प्रधानाध्यापक और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जवाब मांगा है।
मामला मुंगेर के तारापुर अनुमंडल क्षेत्र में मध्य विद्यालय गोगाचक का है। शुक्रवार को छात्राएं स्कूल में मिलने वाले खाना की शिकायत लेकरएसडीओ कार्यालय पहुंच गई। छात्राओं ने एसडीओ रंजीत कुमार को थाली दिखाते हुए भोजन की गुणवत्ता और मेन्यू के अनुसार खाना नहीं मिलने की शिकायत की।
एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि मध्य विद्यालय गोगाचक की कुछ छात्राएं मिड-डे-मील में गुणवत्ता की शिकायत लेकर आई थी। मामले में प्रधानाध्यापक को बुलाकर पूछताछ की गई है। इसकी जांच भी की जाएगी। सबसे बड़ी बात यह है कि छात्राएं स्कूल कैंपस बाहर कैसे निकल गईं. इसके लिए प्रधानाध्यापक जिम्मेवार हैं। एमडीएम प्रभारी, प्रधानाध्यापक और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें । साथ में अन्य ख़बर पढ़ने के लिए फेसबुक पर जुड़े आपका अपना वेबसाइट bharatprime.com के से।