Bihar में रविवार की जगह शुक्रवार को बंद रहते हैं 500 स्कूल, शिक्षा विभाग के पास नहीं है कोई रिकॉर्ड..
बिहार के सरकारी स्कूल में साप्ताहिक प्रतिबंध को लेकर मदरसा मॉड्यूल पर चर्चा अब चर्चा तेज चल पड़ी है। बिहार के कई जिला कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और अन्य कई जिले में ऐसे स्कूल हैं जो बिहार सरकार द्वारा चलाए जाने के बावजूद मदरसों की तर्ज पर शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश के रूप में बंद रहते हैं और इसकी जगह रविवार को स्कूल खुला रहता है।
बिहार के सीमांचल के चार जिलों के करीब 500 स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी रहती है। अकेले जोकीहाट में 200 से ज्यादा स्कूलों में यह चल रहा है। इसपर शिक्षकों का कहना है कि मुस्लिम नेताओं के दबाव में ये फैसला किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी प्रखंडों से प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद ऐसे स्कूलों की संख्या बढ़ भी सकती है।
हिन्दूस्तान अख़बार में छपी खबर के अनुसार सीमांचल के चार जिलों के करीब 500 सरकारी स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार की छुट्टी रहती है ये स्कूल प्राइमरी और मिडिल स्कूल हैं. अररिया का जोकिहाट ब्लॉक में सबसे ज्यादा 244 स्कूलों में से करीब 229 स्कूलों में शुक्रवार के दिन छुट्टी रहता है।
कटिहार से शुक्रवार की छुट्टी को लेकर एक चौंकाने वाली बात आई सामने
दरअसल कटिहार में 138 सरकारी स्कूल शुक्रवार को बंद रहते हैं और रविवार को संचालित होते हैं। लेकिन, स्कूल के साप्ताहिक प्रतिबंध के बारे में न तो स्कूल के पास कोई रिकॉर्ड है और न ही शिक्षा विभाग के पास स्कूल के इस साप्ताहिक प्रतिबंध के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी है।
यहां 1976 इसे परंपरा बना दिया गया है :
दरअसल चर्चा यह है कि 1976 से पहले यह सभी स्कूल समितियों द्वारा चलाया जाता था और 1976 में उस समय के आधार पर स्कूलों का राष्ट्रीयकरण होने के बाद भी यह परंपरा जारी रही। बड़ी बात यह है कि 2009 में शिक्षा का अधिकार लागू होने के बावजूद साप्ताहिक प्रतिबंध को लेकर कोई ठोस दिशा-निर्देश नहीं होने के कारण इन स्कूलों में शुक्रवार का मॉड्यूल जारी रहा।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक क्या कहते हैं
कोढा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धूमगढ़ के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद युसूफ का कहना है कि उनके स्कूल में 95 फीसदी छात्र अल्पसंख्यक समुदाय से हैं। इसलिए उनकी सुविधा को देखते हुए पूर्व से चली आ रही इसी परंपरा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय का साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को कर दिया गया है और इसके स्थान पर रविवार को विद्यालय का संचालन होता है।
स्कूलों के पास नहीं है इस तरह के सरकारी आदेश पत्र फिर भी चल रहे हैं सरकारी स्कूल
स्कूल की शिक्षा समिति से जुड़े आफताब आलम का भी कहना है कि आज यह कोई नया नियम नहीं है। इस अल्पसंख्यक बहुल इलाके में कई स्कूल सालों से ऐसे ही चल रहे हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कामेश्वर गुप्ता का कहना है कि उनके संज्ञान में यह बात भी आई है कि जिले के 100 से अधिक स्कूल साप्ताहिक प्रतिबंध के रूप में शुक्रवार को बंद रहते हैं और इसके बदले रविवार को खुले रहते हैं।
विभाग के पास इस संबंध में निर्णय संबंधी कोई स्पष्ट पत्र नहीं है। इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश का पालन किया जाएगा। आपको बता दें कि इस फैसले के बारे में एक तरफ जहां हिंदी स्कूलों के साप्ताहिक अवकाश को लेकर अल्पसंख्यक बहुल इलाकों के स्कूलों पर मनमाने नियम थोपने का आरोप है। वहीं कुछ लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि जब सालों से यह परंपरा चली आ रही है तो अचानक इस पर इतना सवाल क्यों उठ रहा है…? लोग ये नहीं पूछते कि सरकारी विद्यालय में पढ़ाई और टीचर की हालत क्या है? Image source-google
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें । साथ में अन्य ख़बर पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपका अपना वेबसाइट bharatprime.com के से।
भारतप्राइम.कॉम ( bharatprime.com ) सारे सोशल मीडिया मंचो पर उपलब्ध है। आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं साथ में यूटयूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।