बिहार लोक सेवा आयोग के 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट ( BPSC 66th Result 2022) कर दिया गया है। जिसमे कुल 685 उम्मीदवार सफल हुए हैं। अगर, टॉपर की बात करे तो वैशाली के सुधीर कुमार ने इस परीक्षा में टॉप किया है। वहीं, अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श को दूसरा और मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा को तीसरा स्थान मिला है।
भोजपुर के लाल आलोक राज ने BPSC 66वीं परीक्षा में 44वीं रैंक लाकर जिले का नाम रौशन किया है। आलोक आरा सदर प्रखंड के अलीपुर गांव के रहने वाले हैं। आलोक के पिता ओमप्रकाश सिंह मोतिहारी सिविल कोर्ट में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। आलोक की प्रारंभिक पढ़ाई आरा ही हुई है।
पढ़ने में रहे हैं बेहतरीन
उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा वर्ष 2014 में 95 फीसदी अंकों के साथ पास किया। इंटर साइंस की परीक्षा 2016 में 89 प्रतिशत मार्क्स के साथ पास किया। उसके बाद गुरु गोविंद सिंह कॉलेज इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली से मैकेनिकल और ऑटोमेसन इंजीनियरिंग में की डिग्री हासिल किया। उसके बाद वे सिविल सेवा की तैयारी करने लगे। बीपीएससी 66वीं परीक्षा में 44वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। आलोक राज की सफलता पर पूरे परिवार के लोग काफी खुश है।
अलीपुर जैसे ग्रामीण पृष्ठभूमि से आगे निकल कर पढ़ाई में अव्वल स्थान लाने वाले आलोक राज बचपन से ही काफी मेधावी रहे हैं। इनकी सफलता में मां उषा देवी का भी काफी योगदान है। वह अपने बेटे को ऊंचे पोस्ट पर को देखना चाहती थी, जिसको उनके पुत्र ने सार्थक कर दिया। Image source-google आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें । साथ में अन्य ख़बर पढ़ने के लिए फेसबुक पर जुड़े आपका अपना bharatprime.com के से।