Image source-twitter/Google
तस्वीर में देखा जा सकता है कि दौनों कितने खुश नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर को पैट कमिंस ने अपनी यूज़र आईडी patcummins30 से शेयर की है, जिसपर मज़ेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट कप्तान और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने शनिवार (30 जुलाई) को ऑस्ट्रेलिया के बायरन बे में एक भव्य समारोह में अपने मंगेतर और अपने बच्चे बेकी बोस्टन की मां के साथ शादी के बंधन में बंध गए। कमिंस और बोस्टन का एक नौ महीने का बच्चा है, जिसका नाम एल्बी है और उन्होंने परिवार और दोस्तों की उपस्थिति में फ्रांस से प्रेरित डेस्टिनेशन चेटो डू सोलेइल में शादी कर ली। यह जोड़ी पहली बार 2013 में मिली थी और जून 2020 में सगाई कर ली।
बता दें पैट कमिंस और बैकी बॉस्टन पिछले साल अक्टूबर में ही माता-पिता बने थे। बैकी ने लड़के को जन्म दिया था और अब 10 महीने बाद दोनों ने शादी कर ली है। कमिंस और बॉस्टन की शादी पिछले साल ही होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से उसे टालना पड़ा था।
पैट कमिंस किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, जबकि वहीं बैकी बॉस्टन ब्रिटेन की रहने वाली हैं। बैकी इंटीरियर डिजाइनर हैं और उनका ऑनलाइन स्टोर भी है।
क्रिकेट स्टेडियम में अक्सर दिखाई देती हैं बेकी
बेकी अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपने पार्टनर पैट कमिंस के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं। उन्हें स्टेडियम में कमिंस को प्रोत्साहित करते भी देखा गया है। वह पैट कमिंस के मैच देखने के लिए अक्सर इंग्लैंड से ऑस्ट्रेलिया आती रहती हैं। एशेज सीरीज के दौरान भी वह इंग्लैंड की जगह ऑस्ट्रेलिया को चियर करती दिखाई देती हैं।
पैट कमिंस क्रिकेटर्स भी शादी में हुए शामिल
द डेली टेलीग्राफ के अनुसार पैट कमिंस (Pat Cummins) शादी में काले रंग के कपड़े पहनकर आए थे। वह दिखने में बहुत ही हैंडसम लग रहे थे। जबकि इंग्लैंड की बेकी बोस्टन ने एक सफेद गाउन पहना था। शादी में मिशेल स्टार्क, एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स, और जोश हेज़लवुड मौजूद रहे। ट्रेविस हेड अपनी वाइफ के साथ शादी समारोह में पहुंचे थे। पैट कमिंस को टिम पेन के कप्तान पद छोड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था।